20210125 194623

निर्वाचन कार्य में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ को उपायुक्त ने किया सम्मानित.

देवघर : आज समाहरणाल परिसर में उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी श्री मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में 11वें ’’राष्ट्रीय मतदाता दिवस’’ शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजंत्री ने 11वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर सभी को मतदाता शपथ दिलाते हुए कहा कि ’’हम भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।’’

इसके अलावे कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजंत्री द्वारा जानकारी दी गयी कि भारत निर्वाचन आयोग का गठन 25 जनवरी, 1950 को हुआ था, इसलिए आयोग के द्वारा वर्ष 2011 से 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया था। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने सभी जिलावासियों अपील करते हुए कहा कि स्वस्थ्य लोकतंत्र मंे अपनी भागीदारी अवश्य सुनिश्चित करें। साथ ही लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखने में अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। इसके अलावे उन्होंने पूर्व के सभी चुनावों में सभी के सहयोग हेतु प्रत्येक जिलावासी, अधिकारी, कर्मियों को बधाई और शुभकामनाएं दी। साथ हीं आगामी मधुपुर उप चुनाव को लेकर उन्होंने सभी मधुपुर वासियों से अपील करते हुए कहा कि शत प्रतिशत चुनाव में भागीदारी सुनिश्चित करते हुए मजबूत लोकतंत्र के निर्माण में अपना योगदान अवश्य दें।

कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजंत्री ने निर्वाचन कार्य में उत्कृष्ट कार्य करने वाले देवघर, मधुपुर एवं सारठ विधानसभा क्षेत्र के कुल 16 बूथ लेवल ऑफिसर को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ हीं कार्यक्रम के दौरान कुल 11 नये युवा मतदाताओं को उनका ईपिक नंबर उपायुक्त द्वारा दिया गया। इस अवसर पर उपरोक्त के अलावे उप विकास आयुक्त श्री संजय सिन्हा, डीआरडीए निदेशक श्रीमती नयनतारा कैरकट्टा, जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्री परमेश्वर मुण्डा, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी श्री रवि कुमार, कार्यपालक दण्डाधिकारी सुश्री मीनाक्षी भगत के साथ विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी, विभिन्न मीडिया संस्थानों के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via