उपायुक्त ने की आन्तरिक संसाधन, राजस्व संबंधी बैठक का आयोजन.
सिमडेगा : उपायुक्त सुशांत गौरव की अध्यक्षता में आन्तरिक संसाधन, राजस्व संबंधी बैठक का आयोजन हुआ। नगर परिषद्, उत्पाद, खनन, राज्य कर, नीलाम पत्र, निबंधन, परिवहन, सहकारिता, मत्स्य, वन प्रमण्डल सहित राजस्व संबंधित विभाग की समीक्षा की गई। सभी संबंधित विभागों को लक्ष्य के अनुरूप राजस्व संग्रहण करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने आंतरिक संसाधन को लेकर सरकार को होने वाली राजस्व प्राप्ति की जानकारी ली।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!विभागवार सभी कार्यो की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागों को राजस्व वसूली में तेजी लाने का निर्देश दिया, ताकि निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप राजस्व संग्रहण हो सके। कहा कि राजस्व वसूली में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आंतरिक संसाधन से राजस्व संग्रहण को बढ़ाएं। अधिक राजस्व संग्रह करने वाले विभाग को पुरस्कृत किया जाएगा। बैठक में अपर समाहर्ता, वन प्रमण्डल पदाधिकारी सामाजिक वाणिकी, अवर निबंधक, जिला खनन पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद् के अलावे अन्य पदाधिकारी उपस्थित थें।
सिमडेगा, शम्भू कुमार सिंह



