मारवाड़ी महिला मंडल ने किया निधि समर्पण.
सिमडेगा : नवराते में शक्ति पूजें, हर तन बने बज्र के जैसा, राज करे चाहे कोई भी, राजा हो श्रीराम के जैसा। इसी भाव के साथ गुरुवार को अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन जिला इकाई की महिला सदस्यों ने अयोध्या में बन रहे भव्य श्री राम मंदिर के लिए निधि समर्पण किया। महिला सदस्यों ने श्री राम जानकी मंदिर परिसर में संघ के जिला संघचालक हनुमान बोंदिया और जिला सह कार्यवाह अमित रंजन को निधि समर्पण के लिए राशि देते हुए कहा कि यह समर्पण हमारे जीवन में ऐसा मौका लेकर आया है, जिसके लिए बहुत लंबा समय लगा है। यह केवल पैसे का समर्पण नहीं है, बल्कि हमारे धर्म के प्रति आस्था व विश्वास को भी दर्शाता है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!जय श्री राम के उद्घोष के साथ निधि समर्पण लिया गया। मौके पर जिला संघचालक हनुमान बोदीया ने कहा कि निधि समर्पण अभियान 27 फरवरी तक चलेगा। उन्होंने वैसे लोग जिन्होंने अब तक निधि समर्पण नहीं किया है उनसे समर्पण करने की अपील की है। मौके पर सत्यभामा बंसल,कमलेश बोन्दीया,मनीषा मित्तल,माया देवी, सावित्री देवी,रेखा जैन,सरोज देवी,गंगा देवी,उषा मित्तल,तारा देवी,सत्यभामा देवी,रिता देवी सुनीता देवी,निर्मला देवी आदि उपस्थित थे।
सिमडेगा, शम्भू कुमार सिंह



