20210310 170751

विधायक अंबा प्रसाद ने हेहल फैक्ट्री का मामला सदन में उठाया.

पतरातु/रामगढ़ : बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद ने विधानसभा बरकाकाना नगर परिषद के हेहल स्थित मां छिन्नमस्तिके सीमेंट एवं आयरन प्लांट से निकलने वाले जहरीली धूए का मामला विधानसभा के सदन में उठाया। विधायक ने शून्यकाल के माध्यम से सदन को अवगत कराते हुए कहा की प्लांट से निकलने वाले धुएं से पूरा क्षेत्र प्रदूषित हो रहा है आसपास के गांवों में रहने वाले लोगों के स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है लोग तरह-तरह की भयंकर बीमारी से ग्रसित हो रहे हैं। कंपनी से निकलने वाली जहरीली धुएं से पहले भी काफी लोगों की मौत हो चुकी है। हेहल के बिरहोर एवं मल्हार समुदाय के द्वारा कंपनी के विरोध में आंदोलन जारी है इसलिए सदन के माध्यम से माननीय विधायक ने मां छिन्नमस्तिके सीमेंट एवं आयरन प्लांट से हो रही जहरीली प्रदूषण से ग्रामीणों को निजात दिलाने के लिए सदन से मांग की।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ज्ञात हो कि हेहल स्थित फैक्ट्री से निकलने वाले धुएं से पूरा क्षेत्र प्रदूषित हो रहा है प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए वहां निवास कर रहे बिरहोर एवं मल्हार लोग ने स्थानीय विधायक सुश्री अंबा प्रसाद से आग्रह किया था जिस पर विधायक अंबा प्रसाद तत्परता दिखाते हुए सीमेंट एंड आयरन फैक्ट्री के आसपास निवास कर रहे ग्रामीणों से विधायक ने खुद जाकर मुलाकात की थी और प्रदूषण पर रोक लगाने का आश्वासन दिया था। उसी कड़ी में क्षेत्र की महत्वपूर्ण एवं अति ज्वलंत मुद्दे को विधायक अंबा प्रसाद ने विधानसभा के सदन पर जोरदार तरीके से उठाया।

Share via
Send this to a friend