SmartSelect 20210326 105841 Gallery

जेवर व्यवसायी के साथ हुई लूट की घटना, आधा किलो सोना के जेवरात की लूट.

राँची : राजधानी रांची में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं, आज सुबह अपराधियों नें एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है। राँची के अरगोड़ा थाना क्षेत्र में एक बड़ी लूट की घटना को अंजाम देते हुए कोलकाता से सोना लेकर कर लौट रहे एक जेवर कारोबारी से आधा किलो सोना के जेवरात लूट लिए गए. लूटे गये जेवरात की कीमत करीब 20 लाख बताई जा रही।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मिली जानकारी के अनुसार जेवर व्यवसायी हमेशा की तरह कोलकाता से जेवर लेकर रांची पहुंचे और स्कूटी से हरमू स्थित अपने घर लौट रहे थे, इसी दौरान तीन बाईक सवार अपराधियों नें हथियार के बल पर व्यवसायी से सोना लूट कर फरार हो गए। घटना हरमू बायपास रोड के हरमू बिजली आफिस के सामने की बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही अरगोड़ा थाना की पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुट गई है।
 
घटना के बाद पुलिस रेस हो गई है, अपराधियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। फिलहाल पुलिस को अपराधियों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। आशंका जताई जा रही है कि कारोबारी की रेकी रांची रेलवे स्टेशन से ही की गई थी।

Share via
Send this to a friend