सीएम हेमन्त सोरेन बाहा पर्व में सम्मिलित होने रामगढ़ जिला स्थित अपने पैतृक गांव नेमरा पहुंचे.
बोकारो : मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन आज बाहा पर्व में सम्मिलित होने रामगढ़ जिला स्थित अपने पैतृक गांव नेमरा पहुंचे। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री एवं वर्तमान राज्यसभा सांसद दिशोम गुरु शिबू सोरेन, विधायक श्रीमती सीता सोरेन सहित परिवार के अन्य सदस्य तथा परिजन उपस्थित थे।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन बाहा पर्व के मौके पर अपने पैतृक गांव स्थित जाहेर थान में आयोजित पूजा-अनुष्ठान में भाग लिया तथा राज्यवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री पारंपारिक वेशभूषा में दिखे। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर रामगढ़ जिला प्रशासन द्वारा बेहतर विधि व्यवस्था का संधारण एवं सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए थे।

इस अवसर पर रामगढ़ विधायक श्रीमती ममता देवी, उपायुक्त रामगढ़ श्री संदीप सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री प्रभात कुमार, उप विकास आयुक्त श्री नागेन्द्र सिन्हा सहित कई जन प्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता एवं आस-पास क्षेत्र के ग्रामीण उपस्थित थे।







