20210328 204934

हरियाणा से विजेता बनकर लौटे चैम्पियनो का भव्य स्वागत किया प्रशासन व जिले वासियों ने.

सिमडेगा : पहली बार गोल्डन ट्रॉफी नेशनल सब जूनियर पुरुष हॉकी चैंपियनशिप जीत कर झारखंड के मान-सम्मान को बढ़ाते हुए झारखंड टीम के सिमडेगा आगमन पर रविवार को भव्य स्वागत जिला के पदाधिकारी आम जनता व खिलाड़ियों ने किया । 17 से 25 मार्च तक हरियाणा में आयोजित 11वी हॉकी इंडिया सब जूनियर राष्ट्रीय पुरुष हॉकी प्रतियोगिता 2021 में झारखंड पुरुष टीम ने फाइनल मैच में मेजबान हरियाणा को पराजित कर झारखंड के इतिहास में पहली बार स्वर्ण पदक प्राप्त किया है।

सिमडेगा हॉकी संघ के सचिव मनोज कोनबेगी ने स्वर्ण पदक विजेता टीम रविवार को 10 बजे झारखंड वापसी पर सभी खिलाड़ियों का भव्य स्वागत की तैयारी करते हुए जिला के वरीय प्रशासनिक पदाधिकारी खेल प्रेमी व आम जनता को लेकर भव्य स्वागत समारोह का आयोजन किया । सिमडेगा की धरती में जिला प्रशासन एवं हॉकी झारखंड के द्वारा भव्य स्वागत किया गया । विजेता झारखंड टीम ट्रेन के माध्यम से सुबह 7:00 बजे राउर केला पहुंचेगी ,तत्पश्चात जिला प्रशासन के द्वारा सभी खिलाड़ियों को निजी बस से सिमडेगा लाया गया। ज्ञात हो कि झारखंड टीम में सिमडेगा जिले से 10 खिलाड़ी जबकि खूंटी के 4 खिलाड़ी टीम में शामिल है।

सिमडेगा में आगमन होते ही एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम सिमडेगा में विजेता टीम के सभी खिलाड़ियों एवं सपोर्टिंग स्टाफ का माल्यार्पण कर भूखे देते हुए स्वागत किया गया।जिला के खेल प्रेमियों ने चैम्पियन बेटों के स्वागत समारोह में उपस्थित होकर खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया। जीत का परचम लहराये खिलाड़ियों का स्वागत करने मे विधायक सिमडेग भूषण बाड़ा, उपायुक्त सुशांत गौरव, पुलिस कप्तान डॉ0 शम्स तबरेज, उप विकास आयुक्त अरुण वाल्टर सांगा, अनुमंडल पदाधिकारी महेंद्र कुमार, जिला गोपनीय प्रभारी पदाधिकारी मो0 शहजाद परवेज, जिला खेल पदाधिकारी तुषार रॉय, हॉकी सिमडेगा के सचिव मनोज कोनबेगी, ओम प्रकाश अग्रवाल सहित अन्य पदाधिकारी, जनप्रतिनिधियों ने झारखण्ड टीम का हौसला अफजाई करते हुए खिलाड़ियों का स्वागत किया।

सिमडेगा, शम्भू कुमार सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via