कोविड-19 की वैक्सीन लगाने में सावधानी बरतें, पहले डोज में जो टीका लगवाया है वही टीका दूसरे डोज में भी लगाएं.
राँची : उपायुक्त राँची श्री छवि रंजन ने राँचीवासियों से कोविड-19 का टीका लगवाने में सावधानी बरतने की अपील की है। जिस टीके का वह पहला डोज ले चुके हैं वही टीका दूसरे डोज में भी लगवाना है इसका विशेष ध्यान रखें।*
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!दोनों डोज में एक ही टीका लगवाएं- डीसी
अन्य राज्यों से वैक्सीन कॉकटेल की खबरें आ रही हैं जिसके अंतर्गत पहली डोज जिस टीके की ली गई है उस टीके की दूसरी डोज नहीं ली गई जिस कारण लोगों/ लाभार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके मद्देनजर उपायुक्त रांची श्री छवि रंजन ने सभी रांची वासियों से यह अपील की है कि वह जो भी टीका लगवाए चाहे कोविशिल्ड हो या कोवैक्सीन उसी टीके का दूसरा डोज भी लगवाए।
उन्होंने कहा किसी भी स्थिति में अलग अलग डोज न लें। पहला डोज अगर कोवैक्सीन का लिया है तो दूसरा डोज भी कोवैक्सीन का ही लें। अगर पहला डोज उन्होंने कोविशिल्ड का लिया है तो दूसरा डोज कोविशिल्ड का ही लगवाएं। उपायुक्त श्री छवि रंजन ने कहा कि सभी टीका लेने वाले व्यक्ति इस बात का हमेशा ख्याल रखें कि किसी भी हाल में पहले और दूसरे डोज का टीका अलग-अलग नहीं हो सकता है।
पदाधिकारियों को भी दिए गए आवश्यक दिशानिर्देश
उपायुक्त श्री छवि रंजन ने सिविल सर्जन और डी आर सी एच ओ को भी इस संबंध में आवश्यक दिशानिर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि टीकाकरण का कार्य कर रहे सभी स्वास्थ्यकर्मी इस बात का विशेष ध्यान रखेंगे कि लाभार्थियों को पहले और दूसरे डोज में एक ही कंपनी का टीका लगाया जाए। स्वास्थ्यकर्मी पूरी तरह से वेरिफिकेशन करने के उपरांत ही दूसरे डोज का टीका लगाना सुनिश्चित करेंगे जिससे वैक्सीन कॉकटेल का कोई भी मामला न आए।*
नियमित अंतराल पर ही ले टीका
अगर वैक्सीन का टीका कोई भी व्यक्ति लगाते हैं तो 4 से 6 सप्ताह के बाद वह वैक्सीन की दूसरी डोज ले सकते हैं अगर कोविशिल्ड का टीका कोई व्यक्ति पहली डोज में लेते हैं तो 12 से 16 सप्ताह में वह कोविशिल्ड की ही दूसरी डोज ले सकते हैं। इस प्रकार जिस टीका का पहला डोज लिया गया है उसी टीके का दूसरा डोज भी लिया जाएगा।


