जैनियों के तीर्थ नगरी में जैन साधुओं के मंगल प्रवेश के बाद चातुर्मास की तैयारी.
गिरीडीह : जैनियों के तीर्थ नगरी शिखरजी मधुबन में इन दिनों कई जैन साधुओं का मंगल प्रवेश हो चुका है वहीं चतुर्मास की भी तैयारियां शुरू हो चुकी है। इसी निमित्त मधुबन स्थित तेरापंथी कोठी में विराजमान 30 साथियों के साधुओं के साथ विराजमान जैन मुनि 108 विशुद्ध सागर जी महाराज के श्री चरणों में नारियल अर्पित कर चतुर्मास करने की आज्ञा मांगी गई ।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!इस चतुर्थ चतुर्मास के सफल आयोजन हेतु मधुबन स्थित स्वयंसेवी संस्था पारसनाथ स्वच्छता समिति के सदस्य गणों की अहम भूमिका होगी। संस्था के सदस्यों का मानना है कि पारसनाथ तीर्थ क्षेत्र में महान साधुओं की उपस्थिति में चतुर्मास मंगलदाई होगा क्योंकि इस चतुर्मास में साधुओं की संगति के साथ-साथ उनका आशीर्वचन भी प्राप्त होगा जिससे जीवन में शांति की प्राप्ति होगी।
गिरिडीह, दिनेश




