Smartselect 20210308 183320 Whatsapp

रेल मंत्रालय द्वारा प्रस्तावित पारसनाथ-मधुबन-गिरिडीह रेल लाइन का निर्माण कार्य आरंभ करना आवश्यक-FJCCI.

राँची : पर्यटकों की सुविधा के साथ ही व्यवसायिक/आर्थिक दृष्टिकोण से रेल मंत्रालय द्वारा बहुप्रतीक्षित/स्वीकृत अति महत्वपूर्ण पारसनाथ-मधुबन-गिरिडीह रेल लाईन का निर्माण कार्य प्रारंभ करने हेतु फेडरेशन ऑफ झारखण्ड चैंबर ऑफ काॅमर्स एण्ड इन्डस्ट्रीज द्वारा रेल मंत्री श्री पियूष गोयल को पत्राचार किया गया। यह कहा गया कि पारसनाथ से मधुबन प्रत्येक वर्ष देश-विदेश से हजारों की संख्या में तीर्थयात्री पहुंचते हैं। यात्रियों को पारसनाथ स्टेशन पर उतर कर मधुबन तक का सफर सडक मार्ग से ही तय करना पडता है, जिससे कठिनाई होती है।

चैंबर अध्यक्ष प्रवीण जैन छाबडा ने कहा कि व्यवसायिक व आर्थिक दृष्टिकोण से भी प्रस्तावित नई रेल लाईन महत्वपूर्ण है। उत्तर बिहार से कई तरह के खाद्यान्न मकई/चावल इत्यादि जो दक्षिण भारत जाते हैं, प्रस्तावित रेल लाइन के निर्माण से इसकी दूरी कम हो जायेगी। नाॅर्थ इंडिया गुवाहाटी, मणिपुर, सिक्किम, अरूणाचल प्रदेश से आनेवाले यात्रियों के साथ ही दक्षिण भारत (उडीसा/छत्तीसगढ) आनेवाले तीर्थ यात्रियों को सरल यातायात सुविधा मिलेगी जिससे सरकार के राजस्व में भी वृद्धि होगी। पासरनाथ रेलवे स्टेशन (इसरी) से जिला मुख्यालय गिरिडीह के जुटने से कार्य हेतु मजदूर, व्यापार करनेवाले, फल-सब्जी बेंचनेवाले हर नागरिक प्रभावित होंगे। सबसे महत्वपूर्ण यह है कि मेन लाइन, ग्रैंड कोड लाइन से जुड जायेगी जिससे उत्तर पूर्व के यात्रियों को भी सुगम यातायात की सुविधा उपलब्ध होगी।

चैंबर महासचिव राहुल मारू एवं सदस्य अरूण जोशी ने संयुक्त रूप से कहा कि दुनियाभर में जैन धर्मावलंबियों के लिए प्रसिद्ध और आस्था का केंद्र श्री सम्मेद शिखरजी, मधुबन तक ट्रेन से तीर्थयात्रियों को पहुंचाने की केंद्र सरकार की योजना के अनुरूप पारसनाथ से मधुबन और मधुबन से गिरिडीह रेलवे स्टेशन तक 49 किमी लंबी रेल लाइन बिछाने की योजना स्वीकृत है तथा सभी सर्वेक्षण कार्य भी पूर्ण किये जा चुके हैं किंतु पर्याप्त बजटीय राशि आवंटित नहीं होने के कारण इस दिशा में अब तक अग्रतर कार्रवाई आरंभ नहीं हो सकी है जिससे पर्यटकों के साथ ही विशेषकर जैन धर्मावलंबियों के बीच उदासीनता है। यह आग्रह किया गया कि धार्मिक एवं आर्थिक दृष्टिकोण से अत्यंत महत्वपूर्ण बहुप्रतीक्षित पारसनाथ-मधुबन-गिरिडीह नई रेल लाइन प्रोजेक्ट का कार्य शीघ्र आरंभ करने हेतु पर्याप्त बजटीय राशि अनुषंसित कर, रेल लाइन के निर्माण हेतु उचित पहल प्रारंभ की जाय।

विदित हो कि फेडरेशन चैंबर द्वारा इस हेतु झारखण्ड के राज्यसभा सांसद श्री दीपक प्रकाश, श्री महेश पोद्दार के अलावा सांसद रांची, धनबाद, गोड्डा, हजारीबाग, गिरिडीह, कोडरमा एवं चतरा को भी पत्राचार कर अपेक्षित प्रयास का आग्रह किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via