20210118 200710

पीरटांड प्रखंड प्रशासन ने पारसनाथ स्वच्छता समिति को सौंपा एक वाहन.

गिरीडीह : सोमवार को जैन तीर्थ नगरी पारसनाथ शिखरजी को कचरा मुक्त व गंदगी मुक्त करने के उद्देश्य को लेकर पीरटांड प्रखंड प्रशासन ने पारसनाथ स्वच्छता समिति को कचरा डंपिग हेतु एक वाहन सौपा। पारसनाथ शिखरजी तीर्थ नगरी में अव्यवस्थित रूप से कचरा ना फैले तथा तथा तीर्थ नगरी कचरा व गन्दगीमुक्त बना रहे की उद्देश्य की पूर्ति हेतु एक कदम आगे बढ़ाते हुए पीरटांड प्रखंड विकास पदाधिकारी दिनेश कुमार एवं अंचल अधिकारी विनय प्रकाश तिग्गा ने संयुक्त रूप से पारसनाथ स्वच्छता समिति के अध्यक्ष राकेश कुमार को वाहन की चाभी  सौपा।

Img 20210112 Wa0021

इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी दिनेश कुमार ने कहा कि मधुबन स्थित जैनियों की तीर्थ नगरी विश्व प्रसिद्ध है इसे साफ सुथरा बनाना जितना प्रशासन का दायित्व है उतना ही स्थानीय नागरिकों का एवं यहां आने वाले तीर्थ यात्रियों का भी है। वहीं अंचल अधिकारी विनय प्रकाश तिग्गाने कहा कि मानव जीवन के लिए स्वच्छता अति महत्वपूर्ण है इसलिए मानव को अपने परिवेश को हमेशा स्वच्छ रखना चाहिए तथा औरों को भी स्वच्छता के प्रति प्रेरित करना चाहिए , कहा की इस वाहन से कचरा डंपिंग करने में पारासनाथ स्वच्छता समिति को काफी मदद मिलेगी।

गिरिडीह, दिनेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via