चतरा में अमन साहू गिरोह के आधा दर्जन अपराधी गिरफ्तार, 6 पिस्टल और 60 गोली बरामद.
चतरा : झारखण्ड के कोयलांचल में गोली चला कर दहशत फैलाने वाले अमन साहू गिरोह के छह अपराधी गिरफ्तार हुआ है।बताया जा रहा है कि एसपी ऋषभ कुमार झा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए टंडवा थाना क्षेत्र स्थित गोंदा गांव के पास दो बाइक पर सवार होकर छह अपराधियों को गिरफ्तार किया।थाना प्रभारी प्रमोद पांडे ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में निक्की यादव, दिलीप सिंह, सेवचंद सिंह, राजकुमार तूरी, मणिकांत पांडेय और आकाश करमाली शामिल है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने छह पिस्टल, छह मैगजीन, 60 जिंदा कारतूस, समेत कई अन्य सामान बरामद किया है।
बताया गया कि हाल के महीनों में अमन साहू गिरोह के शाहरुख अंसारी द्वारा कोयला कारोबारियों से लगातार रंगदारी की मांग की जा रही थी।इसी दौरान जून महीने में टंडवा थाना क्षेत्र स्थित बसरिया मोड़ के पास आरकेटीसी कंपनी के दो स्टॉप को शाहरुख अंसारी और अन्य अपराधियों के द्वारा गोली मारकर जख्मी कर दिया गया था।इसी गिरोह के द्वारा बिंगलात पेट्रोल पंप के पास महालक्ष्मी कंपनी के स्टॉप के चलती गाड़ी पर दहशत फैलाने के लिए गोली चला कर जानलेवा हमला किया गया था।
इन सभी घटनाओं में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एसपी ऋषभ कुमार झा के निर्देश पर एक पुलिस टीम का गठन किया गया था. इसी दौरान टंडवा थाना क्षेत्र के गोंदा गांव के पास से पुलिस ने छह अपराधियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अपराधियों से पुलिस ने जब पूछताछ किया तो उसने बताया कि शाहरुख अंसारी के कहने पर लातेहार जिला के फूलबसिया रेलवे साइडिंग पर गोली चला कर दहशत पैदा कर काम बंद कराने के लिए जा रहे थे. अपराधियों ने बताया कि शाहरुख अंसारी समेत गिरोह के अन्य अपराधियों के द्वारा बसरिया मोर और विंगलात पेट्रोल पंप के पास गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया था. गिरफ्तार हुए अपराधियों के खिलाफ चतरा के टंडवा में दो और लातेहार जिला के लातेहार थाना में तीन मामले दर्ज हैं।