Img 20210716 Wa0004

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बहन की सगाई में शामिल होने अपने पैतृक गांव नेमरा पहुंचे

राज्य के मुख्यमंत्री सह झामुमो के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन व उनके पिता राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन अपने परिवार के साथ शुक्रवार को पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अपने पैतृक गांव नेमरा पहुंचे। मुख्यमंत्री शाम 4:20 बजे के करीब सड़क मार्ग से अपने गांव पहुंचे। अपनी चचेरी बहन कुमारी रुमु पिता स्व शंकर सोरेन की सगाई में शामिल हुए।
मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों के साथ अपने रिश्तेदारों से मुलाकात की। पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि आज मेरे घर में खुशी का माहौल है। बहन की शादी एक बड़ा पारिवारिक दायित्व है। 20 वर्ष के बाद मेरे घर में शादी समारोह का आयोजन हुआ है। इसका निर्वहन करना जरूरी है। घर में प्रवेश कर मुख्यमंत्री ने पहले अपनी मां व चाची का आशिर्वाद लिया। फिर भांजा, बहन, बहनोई से मिले और उसका हालचाल जाना। कहा कि गांव में सगाई का कार्यक्रम चल रहा है। अपने पूर्वजों की परंपरा का निर्वहन गांव में ही होना चाहिए।
—जिला प्रशासन ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर—पैतृक गांव नेमरा पहुंचे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जिला प्रशासन ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। जिसमें डीसी माधवी मिश्रा, एसपी प्रभात कुमार, डीएसपी हेड क्वार्टर संजीव कुमार मिश्रा, एसडीपीओ किशोर कुमार रजक, सार्जेंट मेजर मंसू गोप, डीडीसी नागेंद्र सिन्हा व जिले के समस्त थानों के इंस्पेक्टर व थाना प्रभारी मौजूद थे। इस दौरान उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारियों ने मुख्यमंत्री का स्वागत गुलदस्ता द
भेंट कर किए। सगाई की रस्म अदायगी पर अपने पैतृक गांव में परिवार के सभी सदस्य एकत्रित थे।
—चप्पे चप्पे पर पुलिसबल तैनात थे —मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के गांव आगमन को लेकर जिला पुलिस प्रशासन एलर्ट रहे। पुलिस अधीक्षक, डीएसपी सहित कई अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाले थे। गोला से नेमरा तक चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात दिखा।
—गृह रक्षा वाहिनी के अभ्यर्थियों ने सौंपा ज्ञापन— मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलकर गृह रक्षा वाहिनी रामगढ़ जिला इकाई के सफल अभ्यार्थियों सहित महाजनी आन्दोलन में शहीद के परिजनों ने ज्ञापन सौंपा। इसमें गृह रक्षा वाहिनी के सफल अभ्यर्थियों ने कहा कि चार वर्ष पूर्व उनका चयन हुआ है। लेकिन अभी तक उन्हें नियुक्ति पत्र नहीं दिया गया है। अभ्यर्थियों ने बुनियादी प्रशिक्षण कार्यक्रम जल्द से जल्द शुरु करवाने की गुहार लगाते हुए कहा है कि उनकी शारीरिक जांच की प्रक्रिया पूरी हो गई है।
—झामुमो के कार्यकर्ताओं ने सीएम व गुरुजी का स्वागत बुके देकर स्वागत किए।

आकाश/अशोक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via