TOKYO OLAMPICS: सिंधु ने बढ़ाई पदक की उम्मीद
पिछले पांच दिनों से टोक्यो ओलंपिक में दूसरे पदक की उम्मीद में पथरा रही भारतीयों की आंखों को शटलर पीवी सिंधु ने ओलंपिक के छठे दिन आस जगाई है. बैडमिंटन में पिछले ओलंपिक में पदक जीतने वाली सिंधु हांगकांग की चीयूंग नगन यी को हराकर अगले दौर में प्रवेश कर गई है.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!इसे भी पढ़ेंः-
https://drishtinow.com/घाटशिला-girlsucide/
सिंधु ने हांगकांग की चीयूंग नगन यी को 2-0 सैट हराकर अगले दौर में जगह बनाई. सिंधु ने इस मुकाबले में चीयूंग नगन को 21-9, 21-16 से पटखनी दी. भारतीय खेलप्रेमी मेरीकॉम व सिंधु से पदक की उम्मीद लगाये बैठे हैं.
इसे भी पढ़ेंः-
ind vs sri lanka 2nd t20 मैच , ऋतुराज गायकवाड़ और देवदत्त पडीक्कल को मिल सकता है प्लेइंग 11 मैं मौका







