UPSC Result 2020: बिहार (कटिहार )के शुभम कुमार बने UPSC 2020 टॉपर, झारखंड (देवघर)के शुभम को मिला 196वां स्थान
यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2020 का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। इस बार कुल 761 अभ्यर्थियों को नियुक्ति के लिए चयन किया गया है। देश की इस प्रतिष्ठित परीक्षा में बिहार के शुभम कुमार (Roll No. 1519294) ने देश में प्रथम स्थान हासिल किया है। शुभम ने एंथ्रोपोलॉजी वैकल्पिक विषय से परीक्षा दी थी। उन्होंने आईआईटी बॉम्बे से सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक की डिग्री हासिल करने के बाद यूपीएससी की परीक्षा दी है।
महिला अभ्यर्थियों में जागृति अवस्थी (Roll No. 0415262) टॉपर हैं, जबकि ओवरऑल में इन्हें सेकंड रैंक प्राप्त हुई है। उन्होंने वैकल्पिक विषय के रूप में समाजशास्त्र को चुना था। जागृति ने एमएएनआईटी भोपाल से इलेक्ट्रिक इंजीनियरिंग में बीटेक की डिग्री हासिल की थी।
इन्हें भी पढ़ें:-जीतराम मुंडा के परिजनों को न्याय दिलाने तक संघर्ष जारी रखेगी भाजपा: दीपक प्रकाश
गौरतलब है कि टॉप 25 उम्मीदवारों में 13 पुरुष और 12 महिला उम्मीदवार भी हैं। 25 दिव्यांग उम्मीदवार भी चुने गए है। गौरतलब है कि साल 2015 में टॉप करने वाली टीना डाबी की बहन रिया डाबी ने 15वां स्थान हासिल किया है। ये भी ब़ड़ी बात है।
अक्टूबर में आयोजित हुई थी प्री परीक्षा
आपको बता दें कि यूपीएससी-2020 की प्रारंभिक परीक्षा पिछले सालअक्टूबर में ही आयोजित की गई थी। मुख्य और लिखित परीक्षा 8 जनवरी से 17 जनवरी 2021 के बीच आयोजित की गई थी। इंटरव्यू 2 अगस्त से 22 सितंबर 2021 के बीच लिया गया था। इंटरव्यू के बाद 761 उम्मीदवारों का चयन किया गया था। जिसमे 545 पुरुष और 216 महिला उम्मीदवार शामिल थे।
इन्हें भी पढ़ें:- अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस न माना पाकिस्तान में आतंकी संगठन सक्रिय है । विदेश सचिव हर्षमंगला का ट्वीट