लाभुकों को मिला पीएम आवास
स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ मनाया गया जिसके मुख्य अतिथि के रूप में मंत्री मिथलेश ठाकुर इसका शुभ आरम्भ किया , आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में दो सौ पीएम आवास के लाभुको के बीच पीएम आवास का स्वीकृति पत्र, बने हुए पीएम आवास की चाभी के साथ गृह प्रवेश के लिए मिठाई एवं पीएम आवास बनाने वाले लाभुको को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
इन्हे भी पढ़ें : मिथलेश ठाकुर ने शहर के रंका चौक पर स्थित देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर किया माल्यर्पण।
कालांतर में लोग एक अदद आवास के लिए पंचायत से ले कर जिला मुख्यालय तक दौड़ लगाने के बाद भी घर से महरूम रहते थे,पर आज गुज़र रहे इस वर्तमान वक्त में क्या गांव और क्या शहर हर जरूरतमंद लोगों को जहां आवास योजना के तहत घर उपलब्ध कराया जा रहा है,क्योंकि जहां एक ओर सरकार प्रतिबद्ध है वहीं जिला प्रशासन भी कटिबद्ध है,उसी प्रतिबद्धता का ही परिणाम है कि आवास पूर्ण कर चुके लाभुकों को जिला समाहरणालय के सभागार में कार्यक्रम आयोजित कर सम्मानित किया गया,कार्यक्रम में मुख्य रूप से मौजूद स्थानीय विधायक सह सूबे के मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहाकि आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में जिला प्रशासन द्वारा वैसे लाभुको को जिन्होने समय रहते आवास पूरा कर लिया है उन्हें घर की चाभी जो स्वयंसेवक समय रहते कार्य को पूरा कराएं है उन्हें मोमेंटो एवं प्रस्सति पत्र देकर सम्मनित किया गया। वहीं नए आवास आवंटित लोगो को स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया।
इन्हे भी पढ़ें : मिथलेश ठाकुर क्या बोले कृषि कानूनों पर ?
राज्य की हेमन्त सोरेन की सरकार दृढ़ संकल्पित है कि सभी गरीबो को उनका आवास मिले आज़ादी के बाद भी सभी गरीबो को रोटी,कपड़ा और मकान मिले यह सविधान में अंकित है।