WhatsApp Image 2021 12 01 at 9.20.21 AM

मेंटेनेंस को लेकर 10 दिन बाधित रहेगी विधुत आपूर्ति।

हँसडीहा/अभिषेक कुमार”प्रफुल्ल”
मेंटेनेंस को लेकर सरैयाहाट और रामगढ़ प्रखंड की बिजली आपूर्ति दस दिन बाधित रहेगी। उक्त बातों की जानकारी देते हुए कनिय विद्युत अभियंता (सरैयाहाट) सत्यनारायण भोगता ने बताया कि 33के ० वी ० सरैयाहाट फीडर लाइन में महारो से नोनीहाट के बीच

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

इन्हे भी पढ़े :- चारा घोटालाः बढ़ सकती हैं लालू यादव की मुश्किलें, सबसे बड़े मामले में लालू का पक्ष रखा गया, जानें-पूरा मामला

जगह जगह बचे हुए पुराने तार को बदलने एवम् पुराने इंसुलेटर बदलने का कार्य किया जाना है। इस कार्य हेतु 1 दिसंबर से 10 दिसंबर तक सरैयाहाट प्रखण्ड तथा रामगढ़ प्रखण्ड कि विद्युत आपूर्ति सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक बाधित रहेगी।

इन्हे भी पढ़े :- रजिस्ट्री ऑफिस गोला में निबंधन संबंधित कार्य नियमित करने की मांग, डीसी को सौंपा आवेदन

Send this to a friend