Whatsapp Image 2021 11 30 At 2.37.01 Pm

रजिस्ट्री ऑफिस गोला में निबंधन संबंधित कार्य नियमित करने की मांग, डीसी को सौंपा आवेदन

आकाश शर्मा/ अशोक // रामगढ़।
अवर निबंधन कार्यालय गोला में निबंधन कार्य बंद है।पिछले कुछ माह से कार्य नही हो रहा है। निबंधन कार्यालय के पदाधिकारियों व हेड क्लर्क का स्थानांतरण हो गया है।जिसके कारण निबंधन संबंधित सभी कार्य प्रभावित हो रहे है। कार्यालय संबंधित रजिस्ट्री सहित जरूरी कार्य ठप्प है।लाभुकों को बैंकों से ऋण प्राप्त करने के लिए आवभार प्रमाण पत्र आदि नहीं मिलने के कारण एवं सत्य प्रतिलिपि प्राप्त नहीं होने की वजह से आम जनों, अधिवक्ताओं, डीड राइटर सहित, व्यापारियों को खासे परेशानी हो रही है। आम जनता की परेशानी को देखते हुए उपायुक्त से कुछ दिन पूर्व मौखिक रूप से वैकल्पिक व्यवस्था बनाने की अपील की गई थी।

इन्हे भी पढ़े :- भव्य पार्क का निर्माण हुआ, क्षेत्र के लिए बनेगा उपल्ब्धि . पार्क में समय बिताने से मानसिक शांति मिलती है: ममता देवी

गोला स्थित अवर निबंधन कार्यालय का कार्य सुचारू रूप से निष्पादित करने को वैकल्पिक व्यवस्था का अनुरोध किया गया था। फिर भी निबंधन कार्यालय गोला में निबंधन संबंधित कार्य शुरू नहीं हो सका। पुनः उपायुक्त रामगढ़ को जिला अधिवक्ता संघ की ओर से पत्र लिखा गया है। नियमित रूप से अवर निबंधन कार्यालय गोला का कार्य सुचारू रूप से चलाने का अनुरोध किया गया है। इस संबंध में जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष आनंद अग्रवाल ने कहा है कि यदि अवर निबंधन कार्यालय गोला में नए पदाधिकारियों की नियुक्ति होने तक वैकल्पिक कोई व्यवस्था नहीं की गई तो वैक शीघ्र ही इस संबंध में मुख्यमंत्री एवं निबंधन व राजस्व विभाग के मंत्री व सचिव से मिलकर व्यवस्था को सुचारू करने का अनुरोध करेंगे।

इन्हे भी पढ़े :-कोरोना वायरस के नए वैरिएंट “ओमिक्रॉन” ने मचाई तबाही,15 दिनों में अफ्रीकी देशों से एक हजार पैसेंजर्स सिर्फ मुंबई पहुंचे 534 लोग आज भी ट्रैक नहीं किये जा पाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via