3Edhl1F4 Coronavirus

कोरोना वायरस के नए वैरिएंट “ओमिक्रॉन” ने मचाई तबाही,15 दिनों में अफ्रीकी देशों से एक हजार पैसेंजर्स सिर्फ मुंबई पहुंचे 534 लोग आज भी ट्रैक नहीं किये जा पाए।

कोरोना वायरस के नए वैरिएंट “ओमिक्रॉन” से अफरातफरी मचना शुरू कर दिया है. 13 देशों तक ओमिक्रॉन वेरिएंट ने पहुंच बना लिया है. वही दूसरी तरफ भारत अभी भी इस खतरे से मुक्त नहीं है. इस खतरे को ध्यान में रखते हुए आज 10:30 बजे केंद्र सरकार राज्य सरकारो के साथ बैठक करेगा. बताते चले कि इस बैठक में ओमिक्रॉन को लेकर तैयारियों पर चर्चा की जनि है. साथ ही साथ टेस्टिंग और ट्रैकिंग बढ़ाने पर भी खासा ध्यान दिया जा सकता है।

इन्हे भी पढ़े :- पांच महीने बाद भी नहीं आया यूजी और पीजी का रिजल्ट : डॉ श्यामा प्रसाद मुख़र्जी विश्वविद्यालय

ज्ञात हो कि ओमिक्रॉन का सबसे पहला मरीज दक्षिण अफ्रीका में मिला था. ऐसा कायष लगाया जा रहा है कि दक्षिण अफ्रीका से ही यह नया वैरिएंट दुनिया के अलग अलग देशों तक पहुंच रहा है.मिली जानकारी के अनुसार 15 दिनों में अफ्रीकी देशों से एक हजार पैसेंजर्स सिर्फ मुंबई पहुंचे हैं. जिनमे से 466 लोगों की ही लिस्ट एयरपोर्ट अथॉरिटी से मुंबई नगर निगम को मिला है. और बाद बकी 534 लोग आज भी ट्रैक नहीं किये जा पाए है।

इन्हे भी पढ़े :- एचइसी : बेतन के लिए पांच घंटे बंधक बने रहे अधिकारी !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via