Hecl 1585311003

एचइसी : बेतन के लिए पांच घंटे बंधक बने रहे अधिकारी !

छह माह का बकाया वेतन की मांग कर रहे एचइसीकर्मियों के सन्न का बांध सोमवार को टूट गया. आक्रोशित कर्मचात्यों ने एचएमटीपी प्लांट के अधिकरियें को कार्यलय में करीब पांच घंटे तक बंधक बनाये रखा. अधिकाती समझते रहे, लेकिन कर्मचारी मानने को तैयार नही थे. वेमुख्यालय के कमचारियों को मौके पर आकर वा्ता करने को कह रहे थे. काफी मान-मनौव्वल और आश्वासन के बाद दोपहर 2:30 बजे कर्मचातियों ने अधिकारियों को मुक्त किया. इस दौरान बंधन बनाये अधिकारियों को कर्मियों ने शौचालय तक नहीं जने दिया
एचइसी के एचएमटीपी प्लांट के कुछ कर्मी सुबह 9:30 बजे एकत्रित हुए अरमबंधन से वेतन शत की मग की.

इन्हे भी पढ़े :- टीचरों की कमी से जूझ रहे झारखंड के कॉलेज, इतने सालों से खाली पड़े हैं हजार से ज्यादा पद

प्रबंधन की ओर से किसी तरह का आश्वासन नहीं मिलने पर कर्मचारियों न अर्दयल पर भौनूद अधिकार का चेराव कर दिया और उन्हें निकलने से रोक दिया. काफी देरतक चली वाता के बाद भी कोई निर्णय नहीं निकला, तो कर्मी कीं घर पर बैठ गये. वहीं, प्रबंधन ने इसकी सूचना सीआइएसएफ को दी. मौके पहुंचे जवानों ने हस्तक्षेप किया, लेकिन कर्मी वहा से हिलने को तैयार नहीं थे. देफर 2:00 बजेवे बकाया वेतन के भुगतान और समयपर वेतन देनेकी मांग पर अ़े रहे. उनका कहना था कि उनके समक्ष भुखमरी की स्थिति आ गयी है. परिवार चलाना मुश्किल हो गया है.

इन्हे भी पढ़े :- संसद में संग्राम: पीएम मोदी का स्वागत ‘भारत माता की जय’ से, विपक्ष ने लगाया ‘जय किसान’ का नारा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via