14.12.2021 13.44.43 Rec

एचइसी (HEC) कर्मी पिछले ।। दिनों से हडताल पर कर्मियों ने निदेशक उत्पादन सह विवणन को 2 घंटे तक घेरे रखा।

छह माह के बकाये वेतन की मांग को लेकर एचइसी (HEC) कर्मी पिछले ।। दिनों से हडताल पर हैं. कर्मियों ने सोमवार को निदेशक उत्पादन सह विषणन (डीपी) डॉ राणा एस चक्रवर्ती को 2 घंटे तक घेरे रखा. श्र चक्रवर्ती सुबह 9:45 बजे एचएमटीपी प्लांट में कर्मियों से हड़ताल समाप्त कर काम पर लौटने का आग्रह करने गये थे. उनके प्लॉट पहुंचते ही कर्मियों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया और उन्हें घेर लिया. साथ ही बकाया वेतन का भुगतान अस्मुकत की मंग की कर्मियों ने कहा कि जब तक बकाये वेतन का भुगतान नहीं होता है, तब तक उन्हें जाने नहीं दिया जायेगा. कर्मियों ने प्लॉट में ही कुर्सी लाकर उनके बैठने की व्यवस्था की . इस दौरान राणा ने कहा की अगर वो बंधक बनाकर भी कर्मी उत्पादन शुरू कर देते हैं, तो वह कंफनी और कर्मचारियों के बेहतर भविष्य के लिए वे बंधक बनने
को तैयार हैं. कर्मियों ने निदेशक को 1.45 बजे मुख्यालय जाने दिया.

इन्हे भी पढ़े :- पार्षदों खोलेंगे नगर निगम (NAGAR NIGAM) के खिलाफ मोर्चा, सरकार से नगर निगम को भांग करने की करेंगे शिफारिश।

कार्यदेश को समय घर डिस्पैच करने से मिलेगा पैसा : श्री राणा ने कहा कि हड़ताल से एचइसी की स्थिति और खराब होती जा रही है. अभी भी कंपनी को अधिक नुकसान नहीं हुआ है. एचइसी के पास पर्याप्त कायदिश हैं. कार्यदेश को समय पर डिसपैच करने से कंपनी को पैस मिलेगा, जिसे वेतन और अन्य मद में खर्च किया जायेगा. प्रबंधन कर्मियों को केनन देने का पूरा प्रवास कर रहा है. उनके समझने के बाद भी कर्मी नहीं माने और फिर से प्रदर्शककले लो.
फिलहाल एक माह का आधा वेतन मिलेगा : श्री राणा ने कहा कि सेमवार की शाम तक एक माह जून का आधा वेतन कर्मियों के खाते में चला जायेगा. वहीं, शेष आधा वेतन 29 दिसंबर के अंत तक बैंक अकाउंट में भेज दिया जायेगा. चं, कर्मियों ने कह कि आग प्रबंधन तीन माह का वेतन एकमुस्त दे और शेष तीन माह के वेतन को लेकर समय निधारेत को, तो कर्मी हड़ताल तोड़ने पर विचार करेंगे श्री राणा ने कहा कि प्रबंधन कैश कलेक्शन पर जोर-शेर से कार्य कर रहा है. पैसा आते ही प्रबंधन कर्मियों के वेतन का भुगतान कर देगा. कर्मियों ने हड़ताल जरी रखने की भी बात कही.

इन्हे भी पढ़े :- शहर को सुंदर बनाने की है तैयारी, होगा विकास छावनी परिषद रामगढ़ अंतर्गत बस स्टैंड, वेंडर मार्केट, ट्रेकर स्टैंड सहित अन्य क्षेत्रों का उपायुक्त (DC) ने किया निरीक्षण।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share via
हिन्दी हिन्दी English English
Live Updates COVID-19 CASES