क्या सिर्फ दुर्गा पूजा में भीड़ लगाने से कोरोना फैलता है मुख्यमंत्री जी
पिछले दिनों झारखंड के मंत्री हाजी हुसैन अंसारी के मौत के बाद उनके जनाजे में निकली भीड़ को लेकर बीजेपी के नेता बाबूलाल मरांडी के पीए सुनील तिवारी ने एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है की कोरोना के माहौल में क्या हेमंत सोरेन को जनाजे की भीड़ नहीं दिखाई दे रही थी क्या बिना मास्क हजारों की संख्या में लोग जनाजे में पहुचे कोई रोकने वाला नहीं था क्या पर कोरोना नहीं फैलता , लेकिन दुर्गा पूजा और आने वाले छठ पर्व में भीड़ लगाने पर रोक लगाकर मुख्यमंत्री ने क्या संदेश दिया है इसको लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री को ट्वीट किया है जिसमें बकायदा जनाजे के समय का फोटो लगाया गया है नीचे देखिए सुनील तिवारी का ट्वीट
मुख्यमंत्री @HemantSorenJMM जी एवं मंत्रियों,अधिकारियों की मौजूदगी में मंत्री हाजी हुसैन अंसारी जी की जनाज़े की इस भीड़ से #COVID नहीं फैलेगा,लेकिन दुर्गा पूजा में आठ लोग एक साथ पंडाल में गये तो #coronavirus फैल जायेगा।
#हिम्मत वालों से कोरोना भी भय खाता है?
#jharkhand https://t.co/0Y2tpUDhCE