Screenshot 2020 10 06 15 16 31 26

क्या सिर्फ दुर्गा पूजा में भीड़ लगाने से कोरोना फैलता है मुख्यमंत्री जी

पिछले दिनों झारखंड के मंत्री हाजी हुसैन अंसारी के मौत के बाद उनके जनाजे में निकली भीड़ को लेकर बीजेपी के नेता बाबूलाल मरांडी के पीए सुनील तिवारी ने एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है की कोरोना के माहौल में क्या हेमंत सोरेन को जनाजे की भीड़ नहीं दिखाई दे रही थी क्या बिना मास्क हजारों की संख्या में लोग जनाजे में पहुचे कोई रोकने वाला नहीं था क्या पर कोरोना नहीं फैलता , लेकिन दुर्गा पूजा और आने वाले छठ पर्व में भीड़ लगाने पर रोक लगाकर मुख्यमंत्री ने क्या संदेश दिया है इसको लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री को ट्वीट किया है जिसमें बकायदा जनाजे के समय का फोटो लगाया गया है नीचे देखिए सुनील तिवारी का ट्वीट
Screenshot 2020 10 06 15 17 15 94
मुख्यमंत्री @HemantSorenJMM जी एवं मंत्रियों,अधिकारियों की मौजूदगी में मंत्री हाजी हुसैन अंसारी जी की जनाज़े की इस भीड़ से #COVID नहीं फैलेगा,लेकिन दुर्गा पूजा में आठ लोग एक साथ पंडाल में गये तो #coronavirus फैल जायेगा।
#हिम्मत वालों से कोरोना भी भय खाता है?
#jharkhand https://t.co/0Y2tpUDhCE

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via