Saharb

Ranchi News:-चिंता के कारण बिगड़ी जगरनाथ महतो की तबीयत?: बाबूलाल मरांडी ने शराब घोटाले का आरोप लगाते हुए सीएम हेमंत सोरेन से सात सवाल पूछे.

Ranchi News

प्रेरणा चौरसिया

Drishti  Now  Ranchi

झारखंड के शिक्षा और मद्य निषेध विभाग मंत्री जगरनाथ महतो की तबीयत चिंता की वजह से खराब हुई है। उन्हें पता है कि शराब घोटाले मामले में अधिकारी को बुलाने के बाद भी वह मंत्री के समक्ष नहीं आ रहे। इस चिंता में उनकी तबीयत पर असर पड़ा है। बाबूलाल मरांडी ने उपरोक्त बातें ट्वीट करते हुए कही। मंत्री जगरनाथ महतो की तबीयत खराब है। चेन्नई में मंत्री जी का इलाज चल रहा है दूसरी तरफ राज्य में राजनीति तेज है। बाबूलाल मरांडी ने जगरनाथ महतो के बेहतर स्वस्थ की कामना करते हुए हेमंत सरकार पर निशाना साधा है।

बाबूलाल ने साधा हेमंत सरकार पर निशाना

बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट करते हुए लिखा, मैं झारखंड के शिक्षा एवं शराब वाले विभाग के मंत्री जगरनाथ महतो जी के शीघ्र स्वस्थ होकर चेन्नई से लौटने की ईश्वर से कामना करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी से जानना चाहता हूँ । इस ट्वीट के साथ बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सोरेन से सात सवाल किए हैं। बाबूलाल मरांडी के हेमंत सोरेन से पूछे सात सवाल

मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद तनाव में जगरनाथ महतो
बाबूलाल मरांडी ने पहला सवाल पूछा क्या आपको पता है कि दिल्ली वाले मंत्री मनीष सिसोदिया जी की गिरफ़्तारी के बाद से मंत्री जगरनाथ महतो जी बेहद तनाव में हैं? झारखंड में छत्तीसगढ़ी दारू सिंडिकेट के कारनामे की ताज़ा जानकारी जानने के लिये उनके बुलावे पर भी अधिकारी उनसे मिलने नहीं जा रहे थे नतीजतन चिंता से परेशान मंत्री जी ने बैंक गारंटी बग़ैर शराब बेचने का काम कर रहे कंपनियों पर तुरत कारवाई करने के लिये लिख भेजा। ताकि वो आगे आपके (मुख्यमंत्री) किये की परेशानी में न खुद न पड़ जायें?

सीएम की वजह से मंत्री जी तनाव में

बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट कर पूछा छत्तीसगढ़ी शराब घोटाला की आप खुद अपनी कारिस्तानी एवं नाजायज लाभ के लिये अस्वस्थ चल रहे बेचारे जगरनाथ महतो जी को तनाव में रखने का काम क्यों कर रहे हैं? . गुजरे दस महीनों में शराब के खेल में जो लूट, मनमानी, अराजकता एवं राजस्व की क्षति हुई, इसके लिये ज़िम्मेदार कौन है? . क्या आपने इस मामले में दोषियों को चिन्हित कर क़ानूनी कार्रवाई करने का आदेश दिया है? क्या आप मनरेगा, पत्थर-बालू, ज़मीन लूट लेकर नित नये उजागर हो रहे घोटाले की तरह शराब घोटाले का भांडा फूटने का भी इंतज़ार कर रहे हैं?

झारखंड में हजारों करोड़ का शराब घोटाला
झारखंड में शराब घोटाला का आरोप लगाते हुए बाबूलाल मरांडी ने पहले भी हेमंत सरकार पर निशाना साधा था। दावा किया है कि यदि जांच हुई तो पता चलेगा कि झारखंड में हेमंत सोरेन सरकार द्वारा लाई गई शराब नीति के बाद हजारों करोड़ रुपये का घोटाला हुआ है। उन्होंने दावा किया कि 700 करोड़ रुपये का घोटाला तो सरकार खुद स्वीकार कर रही है। बाबूलाल मरांडी ने कहा कि अघर सीएम हेमंत सोरेन निर्दोष हैं तो मामले की जांच सीबीआई को सौंपनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via