Crores of rupees were defrauded in the name of online worship in Baba Dham, the city of Mahadev, the God of Gods, see its report

मंदिर का पट खुलते ही जलार्पण शुरू कांवरियों की कतार तड़के सुबह नेहरू पार्क तक पहुँच गयी (babadham)

देवघर (babadham) राजकीय श्रावणी मेला, 2022 के आठवें दिन प्रातः 04:05 बजे मंदिर का पट खुलते ही जलार्पण शुरू हो गया तथा कांवरियों की कतार तड़के सुबह नेहरू पार्क तक पहुँच गयी थी। इन शिवभक्तों की गूंज से रूट लाईन गुंजायमान है और सभी कांवरिया कतारबद्ध हो बाबा का जयघोष करते हुए निरंतर आगे बढ़ रहे हैं। साथ ही रूट लाईन के हर प्वाइंट पर श्रद्धालुओं के सुविधा और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किये गये हैं।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

इसके अलावे जलार्पण हेतु कतारबद्ध कांवरियों को शिवराम झा चौक, नेहरू पार्क से मानसिंघी फुट ओवर ब्रीज होते हुए बाबा मंदिर के गर्भ गृह में लगे अर्घा के माध्यम से जलार्पण कराया जा रहा है। वही सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से इसकी निगरानी लगातार की जा रही है।

Share via
Send this to a friend