शान के साथ फाइनल में पहुँचा पाकिस्तान (Pakistan) कीवी को करारी शिकस्त दी
पाकिस्तान (Pakistan) और न्यूज़ीलैंड के बीच खेले जा रहे पहले सेमीफाइनल में पाकितान ने न्यूजीलैंड को करारी शिकस्त दी है । अब तक कमजोर लग रहा पाकिस्तान ने सेमीफाइनल में शेर की तरह लड़ा और कीवी को ऐसी धूल चटाई की वो जीवन भर नहीं भूलेंगे । आज सिडनी में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हरा दिया.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
न्यूजीलैंड को आसानी से हराकर पाकिस्तान ने फाइनल का टिकट कटा लिया. 153 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने शुरू से ही आक्रामक रवैया अपनाया. रिजवान ने टीम को तेज शुरुआत दी. कप्तान बाबर आजम ने भी उनका बखूबी साथ निभाया. बाबर 42 बॉल में 53 रन बनाकर आउट हुए. वहीं रिजवान ने 43 बॉल में 57 रनों की पारी खेली.
हालांंकि दोनों विनिंग शॉर्ट नहीं खेल सके. 19.1 ओवर में ही पाकिस्तान ने 2 विकेट के नुकसान पर 153 रन बनाकर मैच जीत लिया. मो. हारिस ने 26 बॉल में नाबाद 30 और शान मसूद ने 4 बॉल में 3 रन बनाए. न्यूजीलैंड की तरफ से दोनों विकेट ट्रेंट बोल्ट को मिला. बोल्ड ने 4 ओवर में 33 रन देकर बाबर और रिजवान को आउट किया. बाकी गेंदबाजी कमाल नहीं दिखा सके. अब सब की नजर कल के मुकाबले में है अगर भारत पाकिस्तान को धूल चटाता है तो फाइनल में मुकाबला काफी रोमांचक हो जाएगा जिसके बाद भारत और पाकिस्तान फाइनल में एक बार फिर आमने सामने होंगे।






