India 6174C91F85C18

भारत-पाक(India vs Pakistan) के बीच आठ माह बाद होने बाली क्रिकेट मुकाबला

भारत-पाकिस्तान(India vs Pakistan)के बीच टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप में आठ माह बाद ऑस्ट्रेलिया में मुकाबला होना है. इस साल 23 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर होगा. इस मुकाबले के प्रति क्रिकेट प्रेमियों में इस कदर उत्सुकता है कि घंटे भर में स्टेडियम के सभी 60,000 टिकट बिक गए. मुकाबले के आठ माह पूर्व घंटे भर में इतने टिकट बिक जाने से जाहिर हो रहा है कि क्रिकेट प्रेमियों के बीच भारत-पाक मुकाबले का कितना क्रेज है.

सात प्रखंडों में कोविड टीकाकरण(COVID Vaccine ) प्रदर्शन में सुधार करने का निर्देश

आईसीसी वर्ल्ड कप क्रिकेट का टिकट बेचना शुरू कर दिया है. उपलब्ध जानकारी के अनुसार अभी तक 2 लाख टिकट बिके हैं, जिनमें 60,000 टिकट केवल भारत और पाकिस्तान मुकाबले के हैं. टिकट बिक्री के हिसाब से देखें तो दूसरा सबसे रोचक मुकाबला इंग्लैंड-न्यूजीलैंड के बीच होने वला है. इस मुकाबले के भी अधिकांश टिकट बिक चुके हैं.

बाल सुधार गृह(Children’s Correctional Home) में झड़प: बाल कैदी दूसरे जिले में किये गये शिफ्ट

वर्ल्ड कप टी-20 में भारत सुपर 12 में पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश और दो क्वालिफायर के साथ ग्रुप-2 में है. भारत को इस टूर्नामेंट में कुल 5 मैच खेलना है. जारी शिड्युल के अनुसार आयोजन का पहला मुकाबला 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ, दूसरा 27 अक्टूबर को ग्रुप-ए के रनर अप के साथ, तीसरा 30 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ, चौथा मैच 2 नवंबर को बांग्लादेश और 5वां 6 नवंबर को ग्रुप बी के विनर के साथ होगा.

लता मंगेशकर(Lata Mangeshkar) की अस्थियां लेकर लौटे भतीजे आदिनाथ, भाई हृदयनाथ के परिवार ने निभायी हैं रस्में

मालूम हो कि बीते साल दुबई में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप में भारत ने अपने अभियान की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ ही की थी. इस मुकाबले में टीम इंडिया को पाकिस्तान के हाथों 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. ऐसा पहली बार हुआ था, जब किसी वर्ल्ड कप में भारत को पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा हो. इस मुकाबले के बाद से भारत-पाक मुकाबले की रोचकता और बढ़ गई है.

रिकॉर्ड 5वीं बार Under-19 World Cup विजेता बनी टीम इंडिया, इस रणनीति से मिली जीत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via