Bal

बाल सुधार गृह(Children’s Correctional Home) में झड़प: बाल कैदी दूसरे जिले में किये गये शिफ्ट

सदर थाना क्षेत्र स्थित डूमरदगा स्थित बाल सुधार गृह(Children’s Correctional Home) में दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हुई थी. इस घटना के बाद मंगलवार की सुबह  प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए 10 बाल कैदियों को दूसरे जिलों में शिफ्ट कर दिया है. वहीं इस मामले में 13 पर एफआईआर दर्ज की गई है. यह सभी 10 बाल कैदियों को अलग-अलग जिले के तीन बाल सुधार गृह में  शिफ्ट किया गया है.

लता मंगेशकर(Lata Mangeshkar) की अस्थियां लेकर लौटे भतीजे आदिनाथ, भाई हृदयनाथ के परिवार ने निभायी हैं रस्में

बाल सुधार गृह में हुआ था हिंसक झड़प

डूमरदगा स्थित बाल सुधार गृह में रविवार को बाल कैदियों के दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हुई थी, जिसमें 21 बाल कैदी घायल हो गये थे. इसमें एक पक्ष के 10 और दूसरे पक्ष के 3 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. इनका इलाज रिम्स और सदर अस्पताल में चल रहा है. इस मामले में सदर थाने में 13 बाल कैदियों पर एफआईआर भी दर्ज कराई गई है. एफआईआर वरीय गृहपति अबु सुफियान की ओर से दर्ज कराई गई है.

कोडरमा, हजारीबाग, गिरिडीह में सोमवार सुबह से इंटरनेट सेवा (INTERNET SERVICE)बंद

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via