दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक.
रांची : दुर्गा पूजा को देखते हुए आज रांची के डेली मार्केट थाना में शान्ति समिति की बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में शांति समिति के सदस्यों के अलावा कोतवाली डीएसपी अजीत कुमार, डेली मार्केट थाना प्रभारी राजेश सिन्हा के साथ हिंदपीढ़ी थाना प्रभारी और पुलिसकर्मी मौजूद थे. बैठक में शांति समिति के सदस्यों नें एकजुटता दिखाते हुए कहा कि दुर्गा पूजा के मौके पर साम्प्रदायिक सद्भावना बनाकर रखा जाएगा, और किसी भी कीमत पर शरारती तत्वों को अपने मंसूबे में कामयाब नहीं होने दिया जाएगा. बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि पुलिस और शांति समिति के सदस्यों के बीच आपसी तालमेल बना रहे और किसी भी अप्रिय घटना की तत्काल सूचना संबंधित थाने में दिया जाए. बैठक में निर्णय लिया गया कि समिति कोरोना महामारी को देखते हुए सरकार के तमाम गाइडलाइंस का पालन कराते हुए पूजा सम्पन्न करनें के लिए हर संभव प्रयास करेगी.
इस बैठक में पुलिस अधिकारियों और पुलिसकर्मियों के साथ शांति समिति के राजीव रंजन, जितेंद्र गुप्ता, राजेंद्र सिंह, हाजी फिरोज, भास्कर वर्मा, विक्रम सिंह, पंकज कुमार और महबूब भाई मुख्य रूप से उपस्थित थे. शांति समिति की बैठक अध्यक्षता कोतवाली डीएसपी अजीत कुमार कर रहे थे.