RAMGARH : रामगढ़ के पतरातू में हरदेव कंस्ट्रक्शन पर हुई फायरिंग मामले में छह अपराधियों को पुलिस ने कियागिरफ्तार
RAMGARH : रामगढ़ के पतरातू में हरदेव कंस्ट्रक्शन पर हुई फायरिंग मामले में छह अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों में मोनू कुमार सोनी, धर्मवीर कुमार पटेल, राजू कुमार, दीपक रजक, अमीत कुमार साव और रंजीत पांडेय शामिल है। तीन बाइक, फायर किया हुआ बुलेट, एक मिस फायर बुलेट बरामद किया गया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!रामगढ़ पुलिस अधीक्षक ने पतरातू थाना क्षेत्र के जयनगर में निर्माणाधीन रेलवे ट्रैक हरदेव कंस्ट्रक्शन साइड व भुरकुंडा थाना क्षेत्र के भुरकुंडा सेंट्रल साइडिंग बी में हुए गोलीबारी मामले का खुलासा किया और इस मामले में 6 अपराधियों की गिरफ्तारी की गई है इनके पास से घटना में प्रयोग की गई बिना नंबर की 3 बाइक 3 फायर किया हुआ बुलेट और एक मिस फायर गोली बरामद की गई है। पुलिस अधीक्षक पियूष पांडे ने प्रेस वार्ता कर बताया की लेवी को लेकर 6 तारीख को 8 दिसंबर को इन अपराधियों द्वारा हरदेव कंस्ट्रक्शन और साइडिंग पर गोलीबारी कर काम बंद करने की धमकी दी गई थी । जिसके बाद पतरातू एसडीपीओ वीरेंद्र चौधरी के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया गया था और स्पेशल टीम ने टेक्निकल टीम और इनपुट पर काम करते हुए इस कांड में शामिल 6 अपराधियों को धर दबोचा है सभी पकड़े गए अपराधियों का आपराधिक इतिहास भी रहा है।







