Naman Viksal

ED:- ईडी ऑफिस पहुंचे कांग्रेस से निलंबित विधायक नमन विक्सल कोगाड़ी अब तक कांग्रेस से निलंबित इरफान अंसारी और राजेश कच्छप ने दिए ईडी के सवालों के जवाब, खुद को बताया पाक पवित्र

ED

Prerna  Chourasia

Drishti  Now  Ranchi

झारखण्ड सरकार गिराने और कैश कांड  के मामले में आज बुधवार को ईडी कार्यालय पहुंचे  कांग्रेस से निलंबित विधायक नमन विक्सल कोगाड़ी, ईडी उनसे जुलाई 2022 में हावड़ा पुलिस के द्वारा उनकी गाड़ी से लगभग 49 लाख बरामद किये गए थे, जिससे जुडी पूछताछ करेगी | इससे पहले जनवरी महीने में नमन को एजेंसी ने पूछताछ के लिए बुलाया था. लेकिन स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर नमन एजेंसी के दफ्तर नहीं पहुंचे थे. इसके बाद ईडी ने उन्हें दूसरा समन भेजा,

बतया जा रहा है की बिते दिन सोमवार को डॉ  इरफ़ान अंसारी से और साहिबगंज डीसी रामनिवास यादव से पूछताछ की गई थी , और मंगलवार को राजेश कच्छप से भी  पूछताछ की गई थी |

जानें इरफान अंसारी ने क्या कहा
ईडी के सवालों के जवाब देने के क्रम में इरफान अंसारी ने ईडी को बताया कि उन्हें फंसाया जा रहा है। गलत आरोप मुझपर लगाया गया है। ईडी ने उनके और उनके साथ रहे दो अन्य विधायकों से जब्त 48 लाख के बारे में पूछताछ की और उसके स्रोत के बारे में सवाल पूछा था। ईडी सूत्रों के मुताबिक उन्होंने ईडी को जवाब दिया कि वे सरकार गिराने में शामिल नहीं हैं। उन्होंने ईडी को साफ तौर पर कहा कि उन्होंने कभी भी विधायक अनुप सिंह को सरकार गिराने के बदले पैसे देने का ऑफर नहीं किया था। उनके पास से बरामद पैसे से संबंधित ईडी के सवालों के जवाब में कहा कि बंगाल में साड़ी सस्ती मिलती है, इसलिए साड़ी खरीदने गए थे। इरफान अंसारी से लगभग नौ घंटे सवाल-जवाब किए गए।
10 घंटे तक राजेश कच्छप ने ईडी के सवालों का किया सामना
ईडी की पूछताछ के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैंने ईडी के सामने अपना पक्ष रख दिया है। ईडी ने मनी लांड्रिंग को लेकर मुझसे कुछ सवाल पूछे थे। यह पूछताछ अच्छे माहौल में हुई और इस दौरान उन पर कोई दबाव नहीं था। हालांकि सूत्रों की मानें तो वे उनके पास से मिले पैसे संबंधित ईडी के सवालों के जवाब नहीं दे पाए। वे इस पैसे का स्रोत माइनिंग से आयी कमाई बताया। ईडी ने इरफान अंसारी और राजेश कच्छप के बयान में अंतर पाया है। ईडी के पदाधिकारी विधायक राजेश कच्छप के जवाब से संतुष्ट नहीं हुए। उनकी बातों में ईडी के पदाधिकारियों को एकरूपता नहीं मिली।
जानिए क्यों हो रही पूछताछ
30 जुलाई 2022 को पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिला अंतर्गत पंचला थाना के रानी हाट में झारखंड के कांग्रेस पार्टी के तीन विधायक डॉ इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन विक्सल कोंगाड़ी को बंगाल पुलिस ने 49 लाख 98 हजार 300 रुपये के साथ गिरफ्तार किया था। इसके बाद रांची के अरागोड़ा थाने में बेरमो से कांग्रेस के ही विधायक जयमंगल सिंह उर्फ अनुप सिंह ने जीरो एफआइआर कराया। इस एफआईआर में उन्होंने बताया कि सरकार गिराने के एवज में उन्हें पैसे का ऑफर दिया गया था। तीनों विधायकों को इसी एफआईआर के आधार पर बंगाल पुलिस ने जेल भेज दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via