Hazaribag News:-बोले विधायक, हजारीबाग क्या अफगानिस्तान का हिस्सा है ?:हजारीबाग में रामनवमी से पहले बवाल, तेज बारिश में भी 4 दिनों से अनशन पर बैठे लोग, राजनीति तेज
Hazaribag News
प्रेरणा चौरसिया
Drishti Now Ranchi
झारखंड के हजारीबाग में रामनवमी का जुलूस हमेशा चर्चा में रहा है। हजारीबाग की रामनवमी का इतिहास आजादी से पहले का है। इस बार रामनवमी से पहले हजारीबाग चर्चा में है। हजारीबाग में सुरक्षा के मद्देनजर धारा 144 लागू की गयी है, रामनवमी में डीजे पर भी रोक लगाई गयी है।
तबीयत खराब लेकिन अस्पताल जाने से इनकार
इस पाबंदी को लेकर विरोध हो रहा है। इस फैसले के विरोध में 4 दिनों से अनशन पर बैठे हिंदू प्रचारक अजय सिंह की तबीयत खराब है इसके बावजूद भी वह धरना स्थल से हिलने को तैयार नहीं है। प्रशासन की पाबंदी को लेकर स्थानीय लोगों में भी आक्रोश नजर आने लगा है।
हजारीबाग में पिछले 4 दिनों से अनशन पर बैठे लोग भारी बारिश के बावजूद भी नहीं हिले, हजारीबाग में देर शाम लगभग 4 घंटे तक झमाझम बारिश होती रही। पंडाल पूरी तरह पानी से भर गया। इस स्थिति में भी लोग धरना स्थल पर डटे रहे।
जिला प्रशासन की ओर से 2 बार अजय सिंह की स्वास्थ्य जांच कराई गई और ब्लड प्रेशर और गैस की दवा अजय को दी गई। उन्हें जब अस्पताल ले जाने का फैसला लिया गया तो उन्होंने अस्पताल जाने से इनकार कर दिया है। अजय के साथ दो अन्य अमन और बप्पी उर्फ करण भी इसी मांग के साथ अनशन कर रहे हैं। इनका कहना है जान दे देंगे, लेकिन हम लोग झुकने वाले नहीं हैं. हमारी मांग पूर्ण रूप से सही है और जिला प्रशासन को संज्ञान लेना भी चाहिए।
तेज बारिश में भी नहीं हटे अनशन पर बैठे लोग
रात में बारिश होने के कारण अनशन पर बैठे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। बड़ा अखाड़ा के महंत विजयानंद दास के निवेदन पर उन अनशन कर रहे लोगों ने अखाड़ा में ही रात गुजारी और रातभर फर्श पर सोए रहे. ऐसे में उनकी तबीयत भी आज सुबह ठीक नहीं थी।
क्या हजारीबाग अफगानिस्तान का हिस्सा है ?
अनशन कर रहे लोगों से कई नेताओं ने भी मुलाकात की। सदर विधायक मनीष जायसवाल धरना स्थल पर पहुंचे और अनशन पर बैठे लोगों को हालचाल जाना। प्रशासन की पाबंदी ने स्थानीय लोगों में आक्रोश पैदा कर दिया है तो वहीं अब सियासत की चिंगारी भी सुलग रही है। विधायक ने कहा, जहां हिंदुत्व की बात आएगी वहां ये सरकार दमन का काम करेगी ही मगर बीजेपी ऐसे मुद्दों पर सरकार के खिलाफ खड़ी रहेगी. जो राम का नहीं वह किसी काम का नहीं। क्या हजारीबाग अफगानिस्तान का हिस्सा है जो वहां डीजे बजाने पर रोक लगाई जा रही है।
अनशन पर बैठे लोगों से मिलने सांसद जयंत सिन्हा भी पहुंचे उन्होंने भी हेमंत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, हजारीबाग में रामनवमी जैसे मनाई जाती थी वैसे ही मनाई जाएगी।
कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने क्या कहा
इस मामले पर विधायक इरफान अंसारी ने कहा, भाजपा इन मुद्दों पर घड़ियाली आंसू बहाना बन्द करे. हमारे मुख्यमंत्री इन सारी बातों पर गंभीर है. उन्होंने कहा कि ऐसा कोई रामनवमी का पर्व नहीं हुआ जिसमें बीजेपी ने दंगे न करवाए हों. जब रघुवर दास की सरकार थी तब इन्हीं मनीष जैसवाल ने रुत बदल दी और दंगा करवाया। .हमारी सरकार शांति पूर्वक ये करवानी चाहती है तो इन भाजपाइयों को खुजली हो रही है।
हमारे व्हाट्सप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पे क्लिक करे :-