RANCHI: रांची में तिरंगे के साथ छेड़छाड़ करने वाले मामले में केस दर्ज
RANCHI: रांची में तिरंगे के साथ छेड़छाड़ करने वाले मामले में केस दर्ज किया गया, मोहर्रम जुलूस में प्रतिनियुक्ति मजिस्ट्रेट राणा बड़ाइक ने डेली मार्केट थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है। आरोप है की MUH के जुलुस के दौरान झांकी में में जो तिरंगा झंडा निकाला गया था उसमे से कुछ झंडे में तिरंगे में बीच में रहने वाले अशोक चक्र के जगह उर्दू में कुछ लिखा हुआ था । इसी वजह से तिरंगे में किसी पुब्लिक ने इस फोटो को अपने कैमरे में कैद कर लिया . इससे पहले झारखण्ड के ही पलामू जिले में भी तिरंगे के साथ छेड़ -CHHAD का वीडियो वायरल हुआ था ।