RANCHI

RANCHI: घटिया पढाई से नाराज छात्राये DC से मिलने रात को ही पैदल निकली

 

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

RANCHI:मांडर स्थित कस्तूरबा स्कूल की सौ छात्राएं विद्यालय की अव्यवस्था से नाराज होकर पैदल ही डीसी से मिलने रांची के लिए निकल पड़ीं पुलिस ने रोका तो रो-रोकर बताया विद्यालय का हाल।छात्राओं का कहना था कि कई विषयों के शिक्षक नहीं रहने के कारण उनकी पढ़ाई बाधित हो रही है। उन्हें छात्रवृत्ति भी नहीं मिल रही है।

Giridih: शहर के नटराज चौक में दंपती को लूटने वाले कोढ़ा गिरोह के दो अपराधियो को गिरिडीह के नगर थाना पुलिस ने दबोचा, चोरी की बाइक भी बरामद

छात्राएं शाम सात बजे हॉस्टल से निकल गईं।छात्राओं को रात करीब 10 बजे उन्हें बस से हॉस्टल पहुंचाया गया।जब छात्राएं रोते हुए बाहर निकली तो लोगों को कुछ समझ में नहीं आया। छात्राएं हाथ में तख्ती लेकर निकली थीं। इसी बीच, पुलिस की नजर पड़ गई और सभी को थाने लाया गया। छात्राओं ने थाने में बताया कि शिक्षकों के अभाव में पढ़ाई नहीं हो पा रही है। केवल दो विषय की पढ़ाई होती है। सुबह का नाश्ता कब मिलेगा यह निश्चित नहीं रहता। मेन्यू का पालन नहीं होता। किसी भी मामले में शिकायत करने पर उन्हें दंडित किया जाता है। शिकायत करने पर 27 जुलाई को 10वीं कक्षा की छात्राओं को चार घंटे तक धूप में खड़ा रखा गया था

Share via
Send this to a friend