Jamshedpur: पवन कुमार यादव नामक युवक की गोली मारकर हत्या
Jamshedpur
मानगो कुंवर बस्ती में वर्कर्स कॉलेज के पीछे शनिवार की देर रात पवन कुमार यादव नामक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। उसे दो गोली मारी गई है। पवन गुरुद्वारा रोड का निवासी था और अपने साथी देवा व एक अन्य के साथ पवन कुमार यादव को लेकर वर्कर्स कॉलेज के पीछे शराब पीने के लिए गया था।
देव का कहना है कि तीन युवक आए, जो हथियारों से लैस थे। आते ही उनलोगों ने फायरिंग शुरू कर दी। पवन यादव को निशाना बनाते हुए दो गोली मारी गई। एक गोली सिर और एक पीठ पर लगी है। देव व उसके दोस्त पवन को उठाकर पहले एमजीएम अस्पताल फिर टीएमएच ले गए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इधर, पुलिस ने इस घटना में दो लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है।