Delhi

Delhi : लॉरेंस गैंग के शूटर्स के साथ दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के बीच जबरदस्त मुठभेड़

Delhi :  बड़ी खबर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से आ रही है, जहां वसंतकुंज के पास लॉरेंस गैंग के शूटर्स के साथ दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई। दोनों तरफ से जमकर गोलियां चलीं। इस एनकाउंटर में लॉरेंस गैंग के दो शूटर्स पकड़े गए हैं और दोनों में एक नाबालिग है। इन शूटर्स पर कई पुराने कई मुकदमें दर्ज हैं।
बताते चलें कि, इससे पहले दिल्ली के पंजाबी बाग इलाके में पंजाब के एक पूर्व विधायक के घर के बाहर गोलीबारी की घटना में कथित तौर पर शामिल 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया। एक अधिकारी ने बताया कि दोनों आरोपी गोल्डी बराड़-लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के हैं। दोनों शूटर्स के नाम आकाश और अखिल हैं, जो हरियाणा के सोनीपत और चरखी दादरी के रहने वाले हैं। दोनों शूटर्स पंजाब के पूर्व विधायक दीप मल्होत्रा के घर फायरिंग में शामिल थे और गोल्डी बराड़ के कहने पर इस काम को अंजाम दिया गया था।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
Share via
Send this to a friend