झारखण्ड -उड़ीसा रसून चोपा NH220 मुख्य मार्ग हुई बदहाल सड़क हुई झज्जर
झारखंड का मुख्य मार्ग हुआ बेहाल,राहगीर हुए परेशान
Road accident nh220 damage
झारखण्ड -उड़ीसा रसून चोपा NH220 मुख्य मार्ग पिछले तीन साल से काफ़ी खराब हैं,सड़क बड़े-बड़े गड्ढे में हुआ तब्दील,लोगों में आक्रोश
ओडिशा सीमा ( तिरिंग) तक जाने वाली एनएच-220 सड़क 3 किलोमीटर तक सिर्फ गड्ढे ही गड्ढे हैं…. ये गड्ढे रसुनचोपा से बालीडीह गांव की सीमा तक है….इन गड्डों के कारण वाहनों का परिचालन तो दूर पैदल चलना भी दूभर हो गया है…..सड़क पर 3 फीट तक सैकड़ों गड्ढे हैं…ट्रक को छोड़ कर चार पहिया वाहन चालकों ने इस मार्ग से आना-जाना लगभग छोड़ दिया है…
पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन दिल्ली के लिए हुए रवाना! झारखंड में राजनीतिक हलचल हुईं तेज….
इस मार्ग पर जमशेदपुर से ओडिशा के विभिन्न शहरों की ओर जाने वाली करीब 60 बसों का परिचालन होता था, लेकिन सड़क की जर्जर स्थिति को देखते हुए पिछले कुछ दिनों से बसें इस मार्ग के बजाए राजनगर होते हुए तिरिंग जा रही हैं। इस कारण बसों को करीब 20 किमी अतिरिक्त फासला तय करना पड़ रहा है….वहीं वाहन चालक समेत अन्य लोगों ने कहा कि यह सड़क काफी खराब हो चुकी है लोगों को चलना काफ़ी दुर्भाग्य हो गया है, लेकिन सरकार का ध्यान इधर नहीं है आए दिन लोग सड़क दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं, लोगो की जान जा रही है, हम लोग सड़क टैक्स देते हैं, और सड़क की हाल इतना खराब है……