पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन (Ex-Chief Minister-Champai) एक बार फिर दिल्ली हुए रवाना ! राज्य मे राजनीतिक सरगर्मी हुई तेज?
एक बार फिर चंपई ने दिल्ली का रूख किया है ऐसे में सब की नजर चंपई के अगले कदम पर टिकी:
रांची:झारखंड पूरी तरीके से चुनावी रंग में रंग गया है विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल अपनी रणनीति को जमीन पर उतारने में लगे हैं बात सत्ता पक्ष की करें तो मैया सम्मान योजना के माध्यम से जनता से सीधे जुड़ने की कोशिश की जा रही है……और दूसरी ओर घटक दलों के बड़े नेताओं की बैठक आयोजित कर संगठन को धार देने का काम किया जा रहा है…….वहीं दूसरी तरफ विपक्ष भी एक तरफ जहां सरकार के नीतियों के खिलाफ रैली प्रदर्शन और आक्रोश व्यक्त कर जनता के बीच पहुंचने की कोशिश कर रही है वहीं दूसरी ओर राष्ट्रीय स्तर के नेताओं का भी लगातार दौरा हो रहा है……
कार्यकर्ताओं के साथ सीधा संवाद कर सत्ता परिवर्तन के लिए उन्हें तैयार कर रहे हैं इन सब के बीच झारखंड मुक्ति मोर्चा को पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन की बगावत भी झेलनी पर रही है एक बार फिर चंपई ने दिल्ली का रूख किया है ऐसे में सब की नजर चंपई (champai soren)के अगले कदम पर टिक गई है…