झारखंड मंत्रालय में आयोजित मंत्री परिषद की बैठक समाप्त-44 प्रस्ताव पर लगी मोहर
कैबिनेट की बैठक में झारखंड मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में कुल 44 प्रस्तावों पर लगी मोहर:
Cabinet Mettingकैबिनेट सचिव वंदना डंडिल ने की प्रेस वार्ता
आवासीय विद्यालयों के छात्र बाल में नियुक्ति के विषय छात्र बाल की वृद्धि का प्रस्ताव
वर्तमान संख्या 16368, 39380 तक करना है
139 अनुसूचित जनजाति के लिए81 =अनुसूचित जाति के लिए 20
अग्नि वीर में शहीद जवानों के आश्रितो को मिलेगी सरकारी नौकरी….
राज्य कर्मियों को महंगाई भत्ते की किस्त की सुकृति…
वाटर फिल्टर प्लांट बनाने के के लिए नियममावली बनाई गई
डीके तिवारी फिर बनेंगे निर्वाचन पदाधिकारी..
गृह विभाग अंतर्गत फिंगरप्रिंट डिपार्टमेंट में पदों की स्वीकृति…
अग्नि वीर के आश्रित और उनकी पत्नी को मरणोपरांत, अनुकंपा के आधार पर नौकरी देने का प्रावधान….
अनुग्रह अनुदान 10 लाख और आश्रित को सरकारी नौकरी..
रिवर्स ऑस्मोसिस वॉटर उपचार संयंत्र संचालक एवं अनुज्ञापित नियमावली 2024 के गठन स्वीकृति के संबंध में वाटर फिल्टर प्लांट के लिए नियमावली बनाई गई…
डीके तिवारी फिर से बनेंगे झारखंड के निर्वाचन पदाधिकारी एक वर्ष के लिए होगा उनका कार्यकाल…
तेनुघाट लालपनिया पावर प्लांट में सोलर पावर प्लांट के अधिष्ठापन हेतु कुल प्राथमिक राशि 275 करोड़ की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान.
राज्य में इको टूरिज्म को विकसित करने के लिए केंद्र की तर्ज पर योजना की स्वीकृति अधिकतम राशि 44 करोड़…
झारखंड राज्य में चलाई जाएगी तो विज्ञान प्रदर्शनी बसें..
एम्स देवघर में अपशिष्ट पावर स्टेशन और संचालन लाइन बनाने की प्रस्ताव को मंजूरी..
पीएम पोषण सखी योजना में अब तक 12 महीने का मानदेय मिलेगा पहले 10 महीने का मिलता था….