झारखण्ड सरकार के पांच साल के कार्यकाल में युवाओं ने बताया क्या मिला..!
भाजपा के द्वारा मिला क्या स्लोगन के साथ एक कैंपेन की शुरुआत कर जनता से बीजेपी पूछ रही सवाल:
रिपोर्ट:कुमार राकेश
रांची:झारखंड में विधानसभा का चुनाव काफी नजदीक है अब सत्ता पक्ष और विपक्ष विभिन्न मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाने की तैयारी में लग गई है…. स्पीक ही भाजपा के द्वारा मिला क्या स्लोगन के साथ एक कैंपेन की शुरुआत कर जनता से सवाल पूछ रही है कि हेमंत सोरेन के 5 साल के कार्यकाल में उन्हें मिला क्या…..इस कैंपेन में सवाल पूछा जा रहा है कि 5 लाख रोजगार देने का वादा था मिला क्या रोजगार नहीं मिलने पर बेरोजगारी भत्ता 5 से 7000 देंगे मिला क्या इस पर जब हमने छात्रों से बात की की जो बाजार रोजगार का हेमंत सोरेन सरकार ने किया था वह कितना पूरा हुआ है…..
इस सवाल पर कई छात्रों ने बताया कि सरकार में सिर्फ वह वादा किया था देने की बात थोड़े की थी यहां तो हर दिन परीक्षा के कैलेंडर बदल जाते हैं कभी परीक्षा की तिथि निकली तो रद्द कर दिए जाते हैं छात्रों का भविष्य अंधकार में लटका हुआ है सिर्फ राजनीतिक रोटी सेकी गई…..
CHO के नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में सम्मिलित हुए मुख्यमंत्री
वही मिला क्या कैंपेन पर कहा कि मिला तो कुछ नहीं उल्टा फॉर्म भरने के नाम पर पैसे सरकार ने जरूर एट लिए झारखंड में युवा बेरोजगार है और सरकार चैन की निंद्रा में सोई है कभी सूअर और बकरी बेचने की बात कर पढ़े लिखे युवाओं का अपमान करती है अब चुनाव नजदीक है तो छात्र अपनी ताकत दिखाने का काम करेगा…….