बाइक और सवारी टेंपो में आमने-सामने की टक्कर एक कि मौत
सिमडेगा से नरेश
सिमडेगा: ठेठईटांगर थाना क्षेत्र के पंडरीपानी के समीप मंगलवार की शाम एक बाईक और सवारी ऑटों में भिड़ंत हो गयी। घटना में बाईक चालक व एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के दौरान सिमडेगा लौट रहे कोलेबिरा विधायक विक्सल कोनगाड़ी मौके पर पहुंचे और अविलंब उन्होंने एम्बुलेंस के माध्यम से घायल को इलाज हेतु सदर अस्पताल सिमडेगा भिजवाया। वही घटना की सूचना मिलते ही ठेठईटांगर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। घटना में घायल जोराम निवासी तरुण कुल्लू की मौत हो गई।