कंटेनर और ट्रक की टक्कर में करीब एक दर्जन मवेशी की मौत.
Plamu, Arunish Singh.
सतबरवा थाना क्षेत्र के एनएच 39 पर बकोरिया गांव के जुमराती मियां के क्रेशर के पास एक स्कॉर्पियो और एक मवेशी लदा कंटेनर के आपसी टक्कर में कंटेनर असंतुलित हो गया जिसमें पीछे से आ रही एक 12 चक्का ट्रक में कंटेनर में धक्का मार दिया जिससे कंटेनर एक पेड़ से टकरा गया, जिससे कंटेनर में लदा 6 मवेशी के साथ एक व्यक्ति का मौत घटनास्थल पर हो गई.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह मवेशी क़ुदुस अंसारी थाना पाटन तथा टिंकू कुरैशी पिता मुख्तार कुरैशी लोहरदगा निवासी का बताया जा रहा है. सूत्रों की माने तो यह मवेशी गंतव्य से चलकर लोहरदगा पहुंचती और वहां से गाड़ी चेंज कर बारुण के लिए रवाना होती, उसके बाद वहां से वाहन चेंज कर कानपुर के लिए रवाना कर दी जाती. सूत्रों का यह भी कहना है कि यह गोरखधंधा वर्षों से चला आ रहा है, अगर इसकी जांच निष्पक्ष रूप से की जाए तो सच्चाई स्वत सामने आती चली जाएगी.