Screenshot 2024 09 24 11 33 30

झारखंड के गरीबों को मिल रहा अबुआ आवास योजना का लाभ…

अबुआ आवास से गरीबो के साकार हो रहे सपने, बदल रही गाँवो की तस्वीर

Screenshot 2024 09 24 11 33 30 480 com.google.android.googlequicksearchbox copy 565x445
(Cm Abua Housing Scheme…)

दुमका:झारखण्ड सरकार लोगो के कल्याण एवं उत्थान के विभिन्न प्रकार का योजना चला रही।जिसमें से संबसे महत्वपूर्ण योजना अबुआ आवास है,इस योजना से गरीब जरूरत मन्दों का सपने साकार हो रहे है…..

इस योजना का उद्देश्य उन लोगों को घर मुहैया कराना है जो प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना (पीएमजीएवाई) के तहत फ़ायदा नहीं उठा पाए थे।इस योजना के तहत, सरकार पक्का मकान बनाने के लिए 2,00,000 रुपये की आर्थिक मदद दे रही है।तीन कमरों का लाभ गरीबो को मिल रहा है।

दुमका जिला में दुमका में अबुआ आवास योजना के तहत 9 लाख घर बनाने की घोषणा की गई थी, झारखंड सरकार की इस योजना के तहत गरीब परिवारों को तीन कमरों का पक्का मकान दिया जाता है।इस मकान में रसोई घर और शौचालय भी होता है।इस योजना के तहत लाभुकों को 2 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है।पहली किस्त में 30 हज़ार रुपये की राशि दी जाती है।वही इस योजनाओं का लाभ मिलने से लाभुको में खुशी की लहर है………

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via