IMG 20241009 WA0074

हाथियों के आतंक से सोनाहातु के किसान परेशान।

IMG 20241009 WA0074
Sonahatu farmers troubled by elephant terror.

सोनाहातु:सोनाहातु प्रखंड के सेरेंगहातु गांव के किसान इन दिनों हाथियों के आतंक से परेशान है। जंगली हाथी प्रतिदिन रात में गांव में घूस कर किसानों के खेतों में लगी धान की फसल को बर्बाद कर रहे हैं। मंगलवार की रात भी हाथियों के झुंड ने किसानों के 20 एकड़ खेतों में लगी धान की फसलों को रौंदकर बर्बाद कर दिया है। इससे किसान भयभीत एवं परेशान हैं।

कई किसानों ने बताया कि हाथियों के द्वारा प्रतिदिन धान और सब्जी की फसल को क्षति पहुंचाई जा रही है। किसानों के द्वारा कई बार इसकी लिखित सूचना वन विभाग को दिया गया। लेकिन अभी तक न तो वन विभाग के पदाधिकारियों के द्वारा जंगली जानवरों से फसलों को हुए नुकसान का आकलन कर मुआवजा दिलाने का प्रयास किया गया और ना ही हाथियों को भगाने के लिए कोई प्रयास शुरू किया गया है।
इस बारे में सोनाहातु पंचायत के मुखिया विकास कुमार मुंड ने बताया कि किसानों के नुकसान हुए फसल का आकलन कर मुआवजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via