IMG 20201020 WA0014

महिला सहित तीन बच्चों के जल कर मौत मामले में जांच टीम पहुंची.

Giridih, Dinesh.

गिरिडीह : गिरिडीह जिले के धनवार थाना क्षेत्र अंतर्गत में बीते जून माह में एक हृदय विदारक घटना हुई थी, इस घटना में महिला अपने तीन बच्चों के साथ जल कर मर गई थी. यह घटना जिले में पुलिस प्रशासन को हिला कर रख दिया था, तथा इस घटना को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी संवेदना व्यक्त व्यक्त करते हुए झारखंड के डीजीपी सहित अन्य जांच एजेंसियों को जांच करने का निर्देश दिया था. वहीं इस घटना की सूचना मिलते हैं  तत्कालीन गिरिडीह एसपी सुरेंद्र कुमार झा  द्वारा  एक जांच टीम बनाया गया था  जिसके आधार पर घटना की पूरी जानकारी  झारखंड पुलिस मुख्यालय को दिया गया था.

सोमवार की शाम इस घटना की जांच हेतु 3 – 3 एजेंसियां एक साथ महिला के ससुराल पूररेखखुर्द गांव पहुंची. जांच टीम में फॉरेंसिक लैब के साथ-साथ 2 डॉग स्क्वायड और सीआईडी के एसपी भी शामिल थे. ये तीनों एजेंसियां राज्य पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर गांव पहुंची थी.

गौरतलब है कि यह घटना 10 जून 2020, बुधवार की है, जिसमें एक महिला सहित उसके तीन बच्चों की मौत आग लगने से हो गई थी. इस घटना में 3 बच्चों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी, जबकि महिला की मौत धनवार रेफरल अस्पताल में इलाज के दौरान हुई थी. इस घटना में  पूररेखखुर्द  गांव के रविंद्र यादव के पत्नी  सोनिया देवी( 38)  उसके 8 साल के के पुत्र दिलीप कुमार, 5 साल की बेटी सुमन, 2 साल का बेटा छोटू का भी जलकर  मौत हो गई थी.

ग्रामीणों के अनुसार सुबह जब रविंद्र यादव के घर से धुआं उठते देखा तो ग्रामीण वहां पहुंचे लेकिन घर बाहर से बंद था जिस पर ग्रामीणों को कुछ संदेह हुआ और बहुत सारे लोग इकट्ठा होकर दरवाजे को तोड़ दिया. दरवाजा तोड़ने पर पाया गया कि महिला पूरी तरह से झुलसी हुई है, और बड़ा बेटा दिलीप बुरी तरह जलकर मर चुका है तथा दो अन्य बच्चों का शव बक्से के अंदर देखकर लोग हैरान हो गए. वहीं इस घटना की सूचना तत्काल ग्रामीणों ने परसन ओपी प्रभारी को दिया तत्पश्चात एंबुलेंस के माध्यम से पूरी तरह से झुलसी महिला को धनवार रेफरल अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

मृतका के पिता चंद्रिका महतो द्वारा अपनी बेटी और नाती के मौत का जिम्मेवार ससुराल वालों तो बताया गया था. पुलिस ने मृतिका के पिता के द्वारा दिए गए आवेदन पर गौर करते हुए त्वरित कार्रवाई की थी जिसमें तत्कालीन एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने स्थानीय पुलिस को कई निर्देश दिए पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मृतिका के पति रविंद्र यादव, ससुर प्रसाद यादव, भैसुर सीताराम यादव गोतनी रीना देवी, नन्दोसी बसंत यादव समेत आठ लोगों के ऊपर हत्या का मामला दर्ज किया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via