खंडहर में मिला युवती का शव, गला घोंटकर हत्या की आशंका , रेप का अंदेशा
झारखंड में महिलाएं सुरक्षित नहीं है लगातार दिनों दिन कहीं ना कहीं से महिलाओं के साथ अत्याचार की घटना सामने आ रही हैं झारखंड के पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है पुलिस इन क्राइम पर रोक लगा पानी में असमर्थ नजर आ रही है
बोकारो के बालीडीह थाना क्षेत्र में रेलवे स्टेशन के पास स्थित एक खंडहर में महिला का शव मिला है। महिला की उम्र लगभग 25 वर्ष बताई जा रही है। शुरुआती जांच में पुलिस के मुताबिक पता चला है कि अपराधियों ने महिला की गला घोंटकर हत्या की है।
जानकारी यह भी है कि महिला केशव का हाथ और पांव बंधा हुआ मिला है । जिससे उसके साथ उसकी हत्या से पहले रेप का भी अंदेशा लगाया जा रहा है शव मिलने की सूचना पर मुख्यालय डीएसपी अनिमेष कुमार गुप्ता पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे।
पुलिस ने घटनास्थल को सील कर दिया। जांच के लिए फोरेंसिक टीम और फिंगरप्रिंट विशेषज्ञों को बुलाया। पुलिस मृतका की पहचान करने में जुटी हुई है। डीएसपी ने बताया कि पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है। जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस महिला की पहचान करने का प्रयास कर रही है। साथ ही आसपास के सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है।