बालूमाथ-रांची मुख्य पथ पर दो हाइवा में हुई टक्कर में एक चालक कि मौत एक घायल।
बालूमाथ-रांची मुख्य पथ पर दो हाइवा में हुई टक्कर में एक चालक कि मौत एक घायल।

झारखण्ड:लातेहार जिले के बालूमाथ-रांची मुख्य पथ पर एनएच 22 पर बारियातु थाना क्षेत्र के बरनी पेट्रोल पंप के समीप दो हाईवा के बीच आमने-सामने टक्कर हो गयी । इस भीषण टक्कर में एक हाईवा का चालक की हाईवा में दबकर कर मौत हो गयी। जिसे जेसीबी एवं क्रेन की सहायता से बाहर निकाला जा सका । मृतक की पहचान मो.सुहेल आलम पिता मो.इकबाल पांडु केरेडारी हजारीबाग पहचान हुई ।वही दूसरा चालक मिथलेश साव 22 वर्ष पिता तिरु साव मिश्रोल टंडवा निवासी गंभीर रूप से घायल हो गया । जिसका प्राथमिक उपचार बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया और उसे बेहतर इलाज हेतु रांची रिम्स रेफर किया गया । घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार हाईवा संख्या जेएच02 बीपी 5359 पांडु कोलियरी से कोयला लोड कर चंदवा रेलवे साइडिंग जा रहा था । वही विपरीत दिशा से हाईवा संख्या जेएच09 बीजी 2028 चंदवा साइडिंग से कोयला खाली कर पांडु कोलियरी जा रहा था । इसी दौरान बालूमाथ रांची मुख्य पथ पर बरियातू थाना क्षेत्र के बरनी पेट्रोल पंप के समीप दोनों हाईवा में टक्कर हो गई ।