Maha Kumbh held in Prayagraj due to amazing cooperation of 144 years, devotees are reaching from Jharkhand as well

144 साल के अद्भुत सहयोग से प्रयागराज में लगा महाकुंभ, झारखंड से भी पहुंच रहे श्रद्धालु 

144 साल के अद्भुत सहयोग से प्रयागराज में लगा महाकुंभ, झारखंड से भी पहुंच रहे श्रद्धालु 

Maha Kumbh held in Prayagraj due to amazing cooperation of 144 years, devotees are reaching from Jharkhand as well
Maha Kumbh held in Prayagraj due to amazing cooperation of 144 years, devotees are reaching from Jharkhand as well

रांची:लगभग 144 साल के अद्भुत सहयोग से बना प्रयागराज का इस वर्ष का महाकुंभ मेला अमृत स्नान के लिए अकल्पनीय संख्या में श्रद्धालु की एकजुटा के साथ मोक्ष प्राप्ति और पारिवारिक और विश्व कल्याण के कामना के साथ स्नान जारी है वहीं प्रयागराज सनातनी रीति की धार्मिक धरोहर के रूप में भी पूरा विश्व विख्यात है प्रयागराज में कई ऐसे रमणीक स्थान है जिसकी ख्याति आदिकाल से चली आ रही है इसी के तहत त्रिवेणी संगम में स्नान करने के बाद श्रद्धालु नौका विहार भी कर रहे हैं वहीं यमुना नदी के तट पर स्थित सरस्वती घाट और मनोकामना मंदिर मैं दर्शन के लिए आए श्रद्धालु उत्सुक है वही प्रयागराज के प्रसिद्ध लेटे हुए महावीर मंदिर के पास डिजिटल महाकुंभ अनुभूति केंद्र बनाया गया है इस बनाए गए अनुभूति केंद्र में प्रयागराज के तीर्थ स्थान एवं प्रयागराज से जुड़ी सांस्कृतिक धरोहर के विषय में काफी मनोरम रूप से दर्शाया गया है वहीं पूरे देश और विश्व के नागा साधुओं के दीक्षा विधि भी प्रयागराज के पावन भूमि पर किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via