IMG 20250120 WA0004

झारखंड में आज से आठवीं प्री बोर्ड परीक्षा की शुरू, रांची जिले के 22000 छात्र हुए शामिल।

झारखंड में आज से आठवीं प्री बोर्ड परीक्षा की शुरू, रांची जिले के 22000 छात्र हुए शामिल।

The 8th pre-board examination started in Jharkhand today. 22000 students from Ranchi district participated
The 8th pre-board examination started in Jharkhand today. 22000 students from Ranchi district participated

कक्षा 8 वीं प्री बोर्ड परीक्षा प्रश्न पत्र को ऑनलाइन संबंधित ग्रुपों में भेज कर परीक्षा की औपचारिक शुरुआत

उपायुक्त रांची मंजूनाथ भजन्त्री ने किया परीक्षा की औपचारिक शुरुआत।

जैक द्वारा आयोजित कक्षा 8 वीं की प्री बोर्ड आयोजित करने वाला झारखण्ड का एकमात्र जिला बना रांची

8वीं प्री बोर्ड की परीक्षा 20, 21 एवं 22 जनवरी 2025 तीन दिनों तक आयोजित की जा रही है।

रांची जिले से कुल 22 हजार छात्र सम्मिलित हो रहें है। उपायुक्त रांची मंजूनाथ भजन्त्री ने आज दिनांक- 20 जनवरी 2025 को कक्षा 8 वीं प्री बोर्ड परीक्षा प्रश्न पत्र को ऑनलाइन संबंधित ग्रुपों में भेज कर परीक्षा की औपचारिक शुरुआत किया।

IMG 20250120 WA0002

जानकारी हो की आज से रांची जिले के सभी सरकारी एवं सहायता प्राप्त अल्पसंख्यक विद्यालयों में कक्षा 8 की प्री बोर्ड परीक्षा आरंभ हो गई। जैक द्वारा आयोजित कक्षा 8 वीं की प्री बोर्ड आयोजित करने वाला झारखण्ड का एकमात्र जिला बना रांची। रांची जिला पूरे राज्य में जैक द्वारा आयोजित कक्षा 8 वीं बोर्ड के लिए प्री बोर्ड आयोजित करने वाला एकमात्र जिला बना।

कुल 22 हजार छात्र सम्मिलित हो रहें है

प्री बोर्ड की परीक्षा 20, 21 एवं 22 जनवरी 2025 तीन दिनों तक आयोजित की जा रही है।

जिसमें रांची जिले से कुल 22 हजार छात्र सम्मिलित हो रहें है।

परीक्षा जैक बोर्ड के तर्ज पर ही ओएमआर शीट पर ली जाएगी।

इससे छात्रों को वास्तविक परीक्षा का अनुभव प्राप्त होगा। जैक द्वारा आठवी बोर्ड की परीक्षा 29 जनवरी 2025 को आयोजित की जाएगी।

IMG 20250120 WA0003

सभी छात्र/ छात्राओं को शुभकामनाएं

उपायुक्त द्वारा सभी छात्र/ छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा की आप पूरी निष्ठा लगन के साथ पढ़ाई करें। ताकि आपका भविष्य उज्जवल बने। आप राज्य का नाम रौशन करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via