20250120 114917

सिमडेगा में हाइवा ने चार लोगों को कुचला, तीन की हुई मौत.

 

सिमडेगा के केरसई थाना क्षेत्र के करंगागुड़ी के पास एक तेज रफ्तार हाइवा ने सड़क पर कुरडेग की तरफ जा रहे चार लोगों को बुरी तरह कुचल दिया। घटना में तीन लोगों की मौत मौके पर ही हो गई। जबकि चौथा गंभीर रूप से घायल है।

घटना के बाद केरसई पुलिस घटना स्थल पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर अग्रतर कार्रवाई में जुटी। मृतकों की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है। हालांकि चारों मृतक कुरडेग थाना क्षेत्र के बताए जा रहे हैं। सभी युवकों की उम्र 20 से 22 साल के बीच की है। मृतकों की पहचान परकला निवासी अभिषेक तिग्गा मरांडी, रूगड़ा का बिक्रम बिलूंग और सेवई खूंटी टोली के अभिषेक लकड़ा के रूप में हुई है।

घटना की जानकारी मिलने के बाद विधायक भूषण बाड़ा घटनास्थल पहुंचे और शवों को अस्पताल भिजवाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via