राज्य सरकार ने पूजा को लेकर दिशा-निर्देशों में बदलाव किया.
Team Drishti.
रांची : राज्य सरकार नें दुर्गा पूजा को लेकर अपनें गाइडलाइन में कुछ बदलाव किए हैं. जहां पहले 7 लोगों के साथ पंडाल के भीतर पूजा करने की अनुमति दी गई थी, इसे बढ़ाकर 15 लोगों की अनुमति दी गई है. यानी अब पंडाल के अंदर कुल 15 लोगों को एक साथ पूजा करने की इजाजत होगी. हालांकि कोरोना महामारी को लेकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा.
वहीं राज्य सरकार नें मंत्रोच्चार के लिए लाउडस्पीकर की अनुमति दी गई है, लेकिन केवल 55 डेसिबल तक लाउडस्पीकर से मंत्रोच्चार किया जा सकेगा. इसके अलावा किसी प्रकार का प्री-रिकॉर्डेड ऑडियो बजाने की अनुमति नहीं होगी.